राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल नामांकन दाखिल करेंगी द्रौपदी मुर्मू, मौजूद नहीं रहेंगे नवीन पटनायक
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को फोन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की थी. उन्होंने नवीन पटनायक से एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के दौरान उपस्थित रहने का आग्रह किया.
नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू कल शुक्रवार 24 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इससे पहले, वे गुरुवार को भुवनेश्वर से दिल्ली पहुंच गई हैं. दिल्ली पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अर्जुन राम मेघवाल, डॉ वीरेंद्र कुमार और भाजपा के नेता मनोज तिवारी ने हवाई अड्डे पर उनसे मुलाकात की. इस बीच खबर यह भी है कि एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के तौर पर झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के नाम का ऐलान करने के बाद उनका समर्थन करने वाले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक नामांकन दाखिल करते समय मौजूद नहीं रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वे विदेश दौरे पर रहेंगे, जिसकी वजह से वह द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के समय अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाएंगे.
नवीन ने दो प्रतिनिधियों को मौजूद रहने का दिया निर्देश
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को फोन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की थी. उन्होंने नवीन पटनायक से एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के दौरान उपस्थित रहने का आग्रह किया. चूंकि पटनायक इटली के दौरे पर हैं, इसलिए उन्होंने अनुपलब्धता के लिए खेद जताते हुए अपने मंत्रिमंडल के दो सहयोगी जगन्नाथ सारका और टुकुनी साहू को मुर्मू के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने और नामांकन के दौरान मौजूद रहने को निर्देश दिया है. सारका पटनायक मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति और जनजाति विकास मंत्री हैं जबकि टुकुनी साहू के पास जल संसाधन, वाणिज्य और परिवहन मंत्रालय का जिम्मा है.
नवीन पटनायक ने ट्वीट कर दी जानकारी
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एक ट्वीट में कहा, ‘भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के संदर्भ में मुझसे बात की. मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी जगन्नाथ सारका और टुकुनी साहू आज नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे और कल नामांकन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.’ द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राजग के विभिन्न वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद होंगे.
‘राज्य की बेटी’ बताकर द्रौपदी मुर्मू
बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष पटनायक ने द्रौपदी मुर्मू को ‘राज्य की बेटी’ बताकर उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है. उन्होंने बुधवार को राज्य विधानसभा के सभी सदस्यों से अपील की कि वे राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करें. ओडिशा की 147 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ बीजद के 114 विधायक हैं. इसके अलावा, भाजपा के 22 और कांग्रेस के नौ सदस्य और माकपा का एक सदस्य है. एक निर्दलीय विधायक भी है.
बीजद के दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए
बीजद प्रमुख और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के निर्देशानुसार, ओडिशा कैबिनेट के 2 मंत्रियों, जगन्नाथ सरका और तुकुनी साहू ने आज दिल्ली में एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए. नामांकन दाखिल करने के समय वे भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. इससे पहले ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा था कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू के नामांकन दाखिल करने के बारे में मुझसे बात की. मेरे कैबिनेट सहयोगी जगन्नाथ सारका और तुकुनी साहू आज नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे और कल कार्यक्रम में शामिल होंगे.
As directed by BJD chief & Odisha CM Naveen Patnaik, 2 ministers of Odisha cabinet, Jagannath Saraka and Tukuni Sahu signed the nomination papers of NDA's Presidential candidate Droupadi Murmu today in Delhi. They'll also be present with her at the timing of filing of nomination. pic.twitter.com/JrQQJGS8ks
— ANI (@ANI) June 23, 2022
Also Read: राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का गुमला से है जुड़ाव,जानें बैगा-पहान ने ईश्वर से क्या मांगी थी
18 जुलाई को होगा मतदान
राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होना है. इसके लिए नामांकन 29 जून तक भरा जा सकेगा और चुनाव परिणाम की घोषणा 21 जुलाई तक हो जाएगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.