Loading election data...

Navjot Singh Sidhu – Amritsar East Election Results: सबसे चर्चित हैं सिद्धू, अमृतसर में प्रतिष्ठा दांव पर

Navjot Singh Sidhu : नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब विधानसभा चुनाव के सबसे चर्चित चेहरे हैं अगर ऐसा कहा जाये तो गलत नहीं होगा. नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं और इन्होंने खुद को पार्टी का सीएम कैंडिडेट घोषित करवाने के लिए कई दांव खेले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2022 7:28 AM
an image

Navjot Singh Sidhu : नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब विधानसभा चुनाव के सबसे चर्चित चेहरे हैं अगर ऐसा कहा जाये तो गलत नहीं होगा. नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं और इन्होंने खुद को पार्टी का सीएम कैंडिडेट घोषित करवाने के लिए कई दांव खेले, लेकिन अंतत इनके हिस्से पराजय ही आयी है क्योंकि पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया. आज मतगणना के बाद यह तय होगा कि सिद्धू पार्टी के साथ-साथ अपनी साख बचा पाते हैं या नहीं

नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं. वे वर्तमान में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इनकी वजह से ही पार्टी छोड़ दी और बागी हो गये. सिद्धू के शपथपत्र के अनुसार इनकी उम्र 57 साल है. इनके पास कुल संपत्ति 44.65 करोड़ है. इन्होंने स्नातक तक शिक्षा हासिल की है और इनपर एक आपराधिक मामला दर्ज है.

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में सबकी नजर अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर है. सिद्धू 2017 में भी इस सीट से विधायक थे और भारतीय जनता पार्टी के राजेश कुमार हनी को 42809 मतों के अंतर से हराया था. नवजोत सिंह सिद्धू से पहले उनकी पत्नी नवजोत कौर भारतीय जनता पार्टी से इस सीट से विधायक रह चुकी हैं. अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट अमृतसर लोकसभा क्षेत्र में आती है. इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला सांसद है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के हरदीप पुरी को 99626 से हराया था.

Exit mobile version