Loading election data...

सिद्धू का एक बार फिर कैप्टन पर हमला, कहा- वो घर बैठे मोदी के तलवे चाट रहे हैं

पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक है और सियासी बयानबाजी भी तेज होने लगी है. इस बीच कपूरथला में एक रैली को संबोधित करते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2021 12:11 PM

Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर हमला बोला है. पंजाब के कपूरथला जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को पीएम मोदी के तलवे चाटने वाला बताया. बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के कुछ ही हफ्ते बाकी है ऐसे में आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो चुका है. वहीं, आने वाले दिनों में पंजाब का सियासी पारा और चढ़ सकता है.

Also Read: Weather Forecast: अभी और सताएगी ठंड, राजस्‍थान में शीतलहर, कांप रहा है झारखंड-बिहार, जानें अपने राज्य का मौसम

दरअसल सिद्धू ने कपूरथला में रैली के दौरान अपने ही अंदाज में कैप्टन अमरिंदर पर निशाना साधा. इस दौरान सिद्धू ने कहा कि कैप्टन ने कहा था सिद्धू के लिए दरवाजे बंद कर दिए गए हैं लें आज देखिए… वो घर बैठे हैं और मोदी के तलवे चाट रहे हैं. कांग्रेस से बागी हुए कैप्टन और सिद्धू के बीच मनमुटाव कोई नई बात नहीं है. सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही विवादों शुरू हुआ था. जिसके बाद कैप्टन ने कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने का फैसला किया. इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.


स्वर्ण मंदिर बेअदबी मामले पर सिद्धू का बयान

वहीं, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बीते शनिवार हुए बेअदबी मामले पर सिद्धू ने कहा कि बेअदबी करने वालों को फांसी देनी चाहिए. दरअसल वे पंजाब के मलेरकोटला में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेअदबी करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. बेअदबी कहीं हो, चाहे कुरान शरीफ की हो, चाहे भागवद गीता की हो, चाहे श्री गुरुग्रंथ साहिब की हो. बेअदबी करने वालों को लोगों के सामने लाकर फांसी देनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version