13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला जेल की बैरक संख्या 10 में रखा गया, पहली रात नहीं खाया खाना

सिद्धू को बैरक में चार अन्य कैदियों के साथ रखा गया है. उन्होंने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल में पहली रात खाना नहीं खाया, क्योंकि वह पहले ही खाना खाकर आये थे.

पटियाला (पंजाब): कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पटियाला केंद्रीय कारागार (Patiala Central Jail) की बैरक संख्या 10 में रखा गया है. सिद्धू को ‘रोड रेज’ मामले (Road Rage Case) में एक साल की सजा सुनायी गयी है. उन्होंने जेल में पहली रात खाना नहीं खाया. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

चार अन्य कैदियों के साथ रखे गये हैं सिद्धू

सूत्रों ने बताया कि सिद्धू को बैरक में चार अन्य कैदियों के साथ रखा गया है. उन्होंने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल में पहली रात खाना नहीं खाया, क्योंकि वह पहले ही खाना खाकर आये थे. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस (Congress) की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष सिद्धू कारागार में कैदी संख्या 1,37,683 हैं.

कोर्ट के सामने सिद्धू ने किया सरेंडर

क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आये 58 वर्षीय नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया था, जहां से उन्हें पटियाला जेल भेज दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 1988 के ‘रोड रेज’ के एक मामले में सिद्धू को एक साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी है.

Also Read: Navjot Singh Sidhu: समय से पहले जेल से रिहा हो सकते हैं सिद्धू, सजा में इतनी मिल सकती है छूट

नवजोत सिंह सिद्धू को हुई है सश्रम कारावास

नवजोत सिंह सिद्धू को सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी है, इसलिए उन्हें कारागार में काम भी करना होगा. शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया भी पटियाला जेल में बंद हैं, जिन्हें मादक पदार्थ से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है.

34 साल पुराने मामले में जेल भेजे गये हैं सिद्धू

बिक्रम सिंह मजीठिया ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में सिद्धू को अमृतसर पूर्वी सीट से चुनौती दी थी, लेकिन दोनों आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी जीवन ज्योत कौर से हार गये थे. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 34 साल पुराने मामले में बृहस्पतिवार को सिद्धू को एक साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें