23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुधियाना कोर्ट में पेशी से पहले नवजोत सिंह सिद्धू को जान का खतरा, CM भगवंत मान ने सुरक्षा के दिए निर्देश

नवजोत सिंह सिद्धू रोडरेज के एक मामले में पटियाला केंद्रीय जेल में बंद है. उन्हें लुधियाना की एक कोर्ट ने आज यानी 21 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. सिद्धू द्वारा एक पूर्व मंत्री के खिलाफ उत्पीड़न से संबंधित मामले में कोर्ट में पेश होना है.

कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी जान के खतरे को लेकर जेल अधक्षक को पत्र लिखा है. सिद्धू के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है. जानकारी के अनुसार सिद्धू गुरुवार को पत्र लिखने के बाद बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, जांच के बाद उन्हें जेल वापस भेजा गया. बताते चले कि सिद्धू ने जेल अधीक्षक को पांच महीने पहले भी पत्र लिखा था और जान के खतरे होने की आशंका जताई थी.


जानें सिद्धू ने पत्र में क्या लिखा 

सिद्दधू ने पटिलाया जेल अधीक्षक को पत्र में लिखा है कि उनके जेल में आने पर उनकी जेड प्लस सुरक्षा वापस ले ली गई थी. उन्होंने पत्र में कहा, मैंने कोर्ट में कभी गवाह या पेशी से इनकार किया है. उन्होंने कोर्ट में दी गई याचिका की तरह ही अपने पत्र में सुरक्षा का हवाला दिया है.

सिद्धू आज लुधियाना कोर्ट में होंगे पेश

नवजोत सिंह सिद्धू रोडरेज के एक मामले में पटियाला केंद्रीय जेल में बंद है. उन्हें लुधियाना की एक कोर्ट ने आज यानी 21 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. सिद्धू द्वारा एक पूर्व मंत्री के खिलाफ उत्पीड़न से संबंधित मामले में कोर्ट में पेश होना है. इससे पहले सिद्धू ने जान से खतरा संबंधित पत्र पटियाला जेल के अधीक्षक को लिखी है.

Also Read: नवजोत सिंह सिद्धू का डायट चार्ट: जेल के अंदर आंख खुलते ही मिलेगा ये खाने को और रात में दिया जाएगा इसबगोल
सीएम मान ने सुरक्षा के दिए निर्देश

सिद्धू के ट्विटर हैंडल से पत्र की कॉपी पोस्ट किए जाने के बाद पंजाब में सियासत तेज हो गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस संबंध में कहा है कि सिद्धू को सुरक्षा मुहैया कराने के सारे निर्देश दिए गए हैं. भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा, सिद्धू शुक्रवार को कोर्ट में गवाह के तौर पर होंगे. उनकी सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें