9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से की मुलाकात, लंबित मामलों पर फौरन कार्रवाई करने की मांग की

पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पहली औपचारिक मुलाकात है.

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की. इस बैठक में पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत नागरा, संगत सिंह गिलजियान, सुखविंदर सिंह डैनी और पवन गोयल भी मौजूद थे. प्रदेश कांग्रेस के इन नेताओं ने सीएमओ में कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की. इस बैठक में सिद्धू ने सभी लंबित मामलों में फौरन कार्रवाई करने की मांग की. बता दें कि पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पहली औपचारिक मुलाकात है.

मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक को लेकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसे मु्द्दों पर फौरन कार्रवाई करने की मांग की है, जो लंबे समय से चले आ रहे हैं. इसके साथ ही, सिद्धू ने यह भी कहा कि यह मांग पंजाब के लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की है.

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने नवगठित राज्य कांग्रेस नेतृत्व को बताया कि उनके द्वारा उठाए गए सभी प्रमुख मुद्दे पहले से ही उनकी सरकार द्वारा समाधान के उन्नत चरणों में थे, जो पार्टी के साथ पूरे तालमेल के साथ उन पर काम कर रहे थे.

उधर, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर 18 सूत्रीय एजेंडे पर कार्रवाई करने को कहा, जिसमें गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी, कोटकपुरा और बहबल कलां में पुलिस फायरिंग की घटना तथा केंद्र के तीन कृषि कानूनों पर कार्रवाई शामिल है.

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी पहुंचे थे. इससे पहले, लगातार पंजाब कांग्रेस में सियासी रस्साकशी की खबर आ रही थी. अमरिंदर सिंह की मर्जी के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी.

Also Read: विरोधियों का बिस्तर गोल करूंगा… पंजाब कांग्रेस की कमान संभालते ही नवजोत सिंह सिद्धू की हुंकार

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें