चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की. इस बैठक में पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत नागरा, संगत सिंह गिलजियान, सुखविंदर सिंह डैनी और पवन गोयल भी मौजूद थे. प्रदेश कांग्रेस के इन नेताओं ने सीएमओ में कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की. इस बैठक में सिद्धू ने सभी लंबित मामलों में फौरन कार्रवाई करने की मांग की. बता दें कि पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पहली औपचारिक मुलाकात है.
मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक को लेकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसे मु्द्दों पर फौरन कार्रवाई करने की मांग की है, जो लंबे समय से चले आ रहे हैं. इसके साथ ही, सिद्धू ने यह भी कहा कि यह मांग पंजाब के लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की है.
Met CM Punjab to demand immediate action on longstanding issues concerning the People of Punjab … Echoing sentiment of lakhs of Congress Workers from across Punjab !! pic.twitter.com/BPGV91uQWh
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 27, 2021
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने नवगठित राज्य कांग्रेस नेतृत्व को बताया कि उनके द्वारा उठाए गए सभी प्रमुख मुद्दे पहले से ही उनकी सरकार द्वारा समाधान के उन्नत चरणों में थे, जो पार्टी के साथ पूरे तालमेल के साथ उन पर काम कर रहे थे.
Punjab Pradesh Congress Committee also wrote a letter to CM asking him to act upon 18-point agenda, including sacrilege of Guru Granth Sahib Ji & police firing incident at Kotkapura & Behbal Kalan and on Centre's 3 farm laws pic.twitter.com/AV1q1iqdrz
— ANI (@ANI) July 27, 2021
उधर, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर 18 सूत्रीय एजेंडे पर कार्रवाई करने को कहा, जिसमें गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी, कोटकपुरा और बहबल कलां में पुलिस फायरिंग की घटना तथा केंद्र के तीन कृषि कानूनों पर कार्रवाई शामिल है.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी पहुंचे थे. इससे पहले, लगातार पंजाब कांग्रेस में सियासी रस्साकशी की खबर आ रही थी. अमरिंदर सिंह की मर्जी के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी.
Also Read: विरोधियों का बिस्तर गोल करूंगा… पंजाब कांग्रेस की कमान संभालते ही नवजोत सिंह सिद्धू की हुंकार
Posted by : Vishwat Sen