नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से की मुलाकात, तारीफ में कही ये बात

खरगे से सिद्धू की मुलाकात के दौरान वहीं कांग्रेस के कई और नेता भी मौजूद थे. मुलाकात के समय कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश भी मौजूद थे. उनके अलावा संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी सिद्धू ने मुलाकात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2023 5:22 PM
an image

जेल से रिहा होने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर राजनीति में एक्टिव हो गये हैं. बीते दिनों उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के परिजन से मुलाकात किया था. इसी कड़ी में सिद्धू ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सिद्धू ने जमकर खरगे की तारीफ की. उन्होंने कहा कि विश्वसनीयता का दूसरा नाम खरगे है.

सिद्धू ने किया ट्वीट: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया, मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. उनमें सकारात्मक ऊर्जा है और पार्टी के लिए मूल्यवान हैं.

कई और कांग्रेसी नेता भी थे मौजूद: खरगे से सिद्धू की मुलाकात के दौरान वहीं कांग्रेस के कई और नेता भी मौजूद थे. मुलाकात के समय कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश भी मौजूद थे. उनके अलावा संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी सिद्धू ने मुलाकात की. बता दें, इससे पहले गुरुवार को सिद्धी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी.

राहुल प्रियंका से की थी मुलाकात: जेल से रिहा होने के बाद सिद्धू का लगातार मुलाकातों का दौर चल रहा है. गुरुवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि उन्होंने अपने गुरू राहुल गांधी और मार्गदर्शक प्रियंका गांधी से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट में कांग्रेस के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी जताई.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read:
IMF: भारत और चीन का होगा साल 2023, वैश्विक विकास में निभाएंगे बड़ा रोल

Exit mobile version