Loading election data...

पंजाब में कांग्रेस की करारी हार के बाद सिद्धू ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी ने दिया था आदेश

पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी की पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया. क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2022 11:54 AM

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के हाथों करारी शिकस्त खाने के बाद पंजाब कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से दिए गए आदेश के बाद यह कदम उठाया है. सोनिया गांधी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफे की मांग की थी.

मीडिया की खबरों के अनुसार, पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी की पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया. क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘जैसा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है.’ उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने त्यागपत्र में लिखा, ‘मैं अध्यक्ष (पीपीसीसी) के पद से इस्तीफा देता हूं.’

बताते चलें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में हुए हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी शिकस्त के मद्देनजर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पांचों चुनावी राज्यों के पार्टी अध्यक्षों से इस्तीफा देने को कहा था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस निर्देश के कुछ देर बाद ही उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने त्यागपत्र देने का ऐलान कर दिया था.

Also Read: मिलिए, जीवन ज्योत कौर से, जिसने नवजोत सिंह सिद्धू और विक्रम मजीठिया को पराजित किया

बता दें कि पंजाब में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी (आप) से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और उसे इस चुनाव में केवल 18 सीट से ही संतोष करना पड़ा. पंजाब में ‘आप’ ने राज्य विधानसभा की 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की. सिद्धू को अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर ‘आप’ उम्मीदवार जीवनजोत कौर ने 6,750 मतों के अंतर से हराया था. सिद्धू पिछले साल जुलाई में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के अध्यक्ष बने थे.

Next Article

Exit mobile version