संतुलित आहार से 40 दिन में ठीक हुआ नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का स्टेज 4 का Cancer, चौंकाने वाला दावा
Cancer: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि उनकी पत्नी का स्टेज-4 का कैंसर केवल संतुलित आहार से 40 दिनों में ठीक हो गया. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने स्वस्थ जीवनशैली का भी सहारा लिया.
Cancer: पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर के इलाज को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. सिद्धू ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी नवजोत कौर ने एक संतुलित आहार और जीवनशैली में बदलाव कर केवल 40 दिनों के भीतर स्टेज-4 कैंसर पर काबू पा लिया. सिद्धू ने दावा किया कि पत्नी के कैंसर के इलाज में उन्हें कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ा. सिद्धू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके आहार में हल्दी, नीम का पानी, सेब साइडर सिरका, नींबू पानी, चुकंदर, गाजर और पेठे के जूस को शामिल किया गया. चीनी और कार्बोहाइड्रेट से सख्त परहेज किया गया.
Cancer: सिद्धू ने अपना फैटी लीवर भी ठीक किया
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पत्नी की बीच-बीच में उपवास करने की आदत काम आई, जिसमें उनका आखिरी भोजन शाम 6.30 बजे और पहला भोजन सुबह 10.30 बजे होता था. दिन के खाने की शुरुआत नींबू पानी से होती थी. सिद्धू ने इस आहार से खुद को हुए फायदों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इसी आहार से उन्होंने 25 किलो वजन कम किया और अपने फैटी लीवर को ठीक किया. सिंद्धू ने कहा कि जो आहार कैसर के इलाज में लाभकारी है, वहीं आहार फैटी लीवर को भी ठीक करता है.
Treatment + Diet – Great combination for Cancer cure! pic.twitter.com/Q8y4DPfGV3
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 22, 2024
My wife is clinically cancer free today ….. pic.twitter.com/x06lExML82
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 21, 2024
The Great Indian Kapil Show: क्या कपिल शो में वापसी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने रखी ये शर्त?
Navjot Singh Sidhu ने द कपिल शर्मा शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गुलदस्ता बिखर…
Cancer: डॉक्टरों ने केवल जीवनशैली को इलाज के लिए पर्याप्त नहीं माना
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया कि कौर की कहानी प्रेरणादायक है, लेकिन चिकित्सा विशेषज्ञ “कैंसर के लिए जीवनशैली में बदलाव को ही एकमात्र इलाज” मानने से सावधान करते हैं. गुरुग्राम के शाल्बी सनार इंटरनेशनल हॉस्पिटल्स में मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख और वरिष्ठ सलाहकार डॉ राकेश कुमार शर्मा कहते हैं, “श्रीमती सिद्धू को निदान के अनुसार सभी उपलब्ध उपचार मिले. सीमित मेटास्टेटिक साइटों वाले स्टेज-4 कैंसर को मौजूदा देखभाल के मानक से ठीक किया जा सकता है. कई अध्ययनों में कैंसर के इलाज या रोकथाम में करक्यूमिन (हल्दी में पाया जाने वाला एक घटक) के लाभों के बारे में बताया गया है, लेकिन इसके कोई स्पष्ट सबूत नहीं है.”
Cancer: केवल आहार से ठीक नहीं होता कैंसर
हिंदुस्तान टाइम्स ने एशियन हॉस्पिटल के ऑन्कोलॉजी के अध्यक्ष डॉ पुनीत गुप्ता के हवाले से लिखा, “कैंसर को केवल आहार से ठीक नहीं किया जा सकता है. हालांकि, समग्र कैंसर विरोधी देखभाल के लिए आहार महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि रोगियों में एनीमिया, वजन कम होना और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन होने की संभावना होती है.”