Loading election data...

Punjab Congress Controversy : सिद्धू को सिद्ध करनी होगी अहमियत, पुराने नेता उनके खिलाफ कर रहे हैं गुटबाजी

punjab congress controversy Navjot Singh Sidhu नवजोत सिंह सिद्धू के विरोध में रहने वाले लोग अब कैप्टन के नजदीक आने लगे हैं. इन विधायकों का मानना है कि नवजोत सिंह सिद्धू को जरूरत से ज्यादा तरजीह दी गयी. कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रताप सिंह बाजवा के साथ- साथ कई वरिष्ठ नेताओं की यही शिकायत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2021 8:01 AM
an image

पंजाब कांग्रेस में चल रहा संकट अबतक खत्म नहीं हुआ है. नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टर अमरिंदर सिंह के बीच जारी विवाद अब और बढ़ गया है. कांग्रेस की दिल्ली में हुई लंबी बैठक, मुलाकातों के दौर से भी कांग्रेस कोई हल नहीं निकाल सकी है. अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव है ऐसे में कांग्रेस में हो रही फूट, बगावाट पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है.

नवजोत सिंह सिद्धू के विरोध में रहने वाले लोग अब कैप्टन के नजदीक आने लगे हैं. इन विधायकों का मानना है कि नवजोत सिंह सिद्धू को जरूरत से ज्यादा तरजीह दी गयी. कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रताप सिंह बाजवा के साथ- साथ कई वरिष्ठ नेताओं की यही शिकायत है.

Also Read: Corona Vaccine : देश में निर्मित वैक्सीन 90 फीसद तक असरदार ! 2डोज की कीमत सिर्फ 250 संभव

कांग्रेस के इन वरिष्ठ और पुराने नेताओं का मानना है कि उन्होंने यहा पार्टी को मजबूत करने के लिए खूब काम किया है और अब कांग्रेस सिद्धू को महत्व दे रही है. सिद्धू के खिलाफ एक अलग बागी गुट तैयार हो रहा है जिसमें बावजा, कैप्टन सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस के नेता विधायक तैयार हैं. इस समूह में कई लोग हैं जो यह मानते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी ने ज्यादा महत्व दिया है जिस वजह से यह परेशानी हुई है.

सिद्धू के खिलाफ पुराने नेताओं ने एक गठबंधन बना लिया है जो पूरी कोशिश करेगा कि सिद्धू को पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी ना मिले इनका मानना है कि जिन लोगों ने पंजाब में पार्टी को खड़ा किया, पार्टी के लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं उन्हें अब महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलनी चाहिए.

Also Read: Republic Day violence : अभिनेता दीप सिद्धू सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दायर किया आरोप पत्र

ध्यान रहे कि हाल में ही पंजाब के कई बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया गया था. पार्टी इस मंथन के जरिये कोई रास्ता निकालना चाहती थी. इसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता थे सिद्धू, बाजवा, कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित कई नेता थे. पार्टी ने पंजाब में चल रहे घमासान को शांत करने की पूरी कोशिश की लेकिन इस लंबी चौड़ी बैठक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की कमेटी भी इस विवाद को खत्म नहीं कर सकी.

Exit mobile version