Punjab: नवजोत सिंह सिद्धू आज गायक सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मिलेंगे, 29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या
पंजाब में एक बार फिर अपनी जमीन तलाशते कांग्रेस नेता नवजोत सिंह जेल से बाहर आते ही एक्टिव मोड में या गए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू आज पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट करेंगे, आपको बात दें की पिछले साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट करेंगे, आपको बात दें की पिछले साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू जेल में बंद थे, जेल बाहर आते ही सिद्धू ने घोषणा की, कि वे मूसेवाला के माता-पिता से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट करेंगे. इसे लेकर सिद्धू ने एक ट्वीट भी किया है.
Will reach village Moosa & share my grief with Bai Balkaur Singh Ji at 2 pm tomorrow … will address the media at his house on the prevailing law & order situation around 4:15 pm
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 2, 2023
सिद्धू ने ट्विटर पर साझा की जानकारी
नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा, ‘कल दोपहर 2 बजे गांव मूसा पहुंचूंगा और भाई बलकौर सिंह जी के साथ अपना दुख साझा करूंगा…और कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर शाम करीब 4:15 बजे मीडिया को संबोधित करूंगा.’ ”
मूसेवाला के मर्डर के समय जेल में बंद थे सिद्धू
पंजाब में एक बार फिर अपनी जमीन तलाशते कांग्रेस नेता नवजोत सिंह जेल से बाहर आते ही एक्टिव मोड में या गए हैं. आपको बाताएं की नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 में एक रोड रेज मामले में 65 वर्षीय गुरनाम सिंह की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद पिछले साल 20 मई को जेल में डाल दिया गया था, सजा के कुछ दिनों बाद, 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.