‘संकट ते हनुमान छुडावैं’, नवनीत राणा की बेटी पढ़ रही है हनुमान चालीसा, भगवान से मांग रही है ये

मुंबई पुलिस ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और बड़नेरा से विधायक रवि राणा को अलग-अलग समुदायों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. अब नवनीत राणा की बेटी हनुमान चालीसा पढ़ रही है ताकि उसके माता-पिता जेल से बाहर आ जाएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2022 12:24 PM

नवनीत राणा और रवि राणा फिलहाल जेल में बंद हैं. इस बीच राणा दंपती की बेटी आरोही ने कहा कि मेरी मम्मी और पापा को जल्द ही छोड़ दिया जाए इसलिए मैं प्रार्थना कर रही हूं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार से स्वतंत्र लोकसभा सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की 8 वर्षीय बेटी आरोही राणा ने अमरावती में अपने माता-पिता की जेल से जल्द ही रिहाई के लिए अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया. महाराष्‍ट्र में अभी हनुमान चालीसा को लेकर विवाद चल रहा है.

हनुमान चालीसा को लेकर जानें क्‍या है विवाद

यहां आपको बताते चलें कि मुंबई पुलिस ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और बड़नेरा से विधायक रवि राणा को अलग-अलग समुदायों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. इससे पहले राणा दंपती ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की अपनी योजना को रद्द कर दिया था. राणा दंपती के खिलाफ राजद्रोह का भी मामला दर्ज किया गया है.


शिवसेना की प्रतिक्रिया

शिवसेना ने हनुमान चालीसा मामले को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला किया. पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि दूसरे के घर में जाकर अगर आप हनुमान चालीसा के नाम पर माहौल खराब करेंगे तो आप गुनहगार होंगे. यदि मन अशांत है तो आप घर में बैठकर हनुमान चालीसा पढें. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके महाराष्‍ट्र सरकार पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि महाराष्‍ट्र में अराजकता जैसे हालात हैं. पुलिस का गलत इस्‍तेमाल किया जा रहा है. हनुमान चालीसा महाराष्ट्र में नहीं बोली जाएगी तो क्या पाकिस्तान में बोली जाएगी, इनको हनुमान चालीसा से इतनी नफरत क्यों है ? हम सारे हनुमान चालीसा बोलेंगे अगर सरकार में हिम्मत है तो हमारे ऊपर राजद्रोह का गुनाह लगाकर दिखाएं.

Also Read: नवनीत राणा और उनके पति का वीडियो शेयर कर राजनीति में फंस गये मुंबई के पुलिस कमिश्नर!
राणा दंपति की जमानत याचिका पर सुनवाई 29 अप्रैल को

उल्लेखनीय है कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा 29 अप्रैल को मुंबई की एक सत्र अदालत द्वारा उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई किये जाने तक जेल में रहेंगे. कोर्ट ने मंगलवार को मुंबई पुलिस से जेल में बंद दंपति की जमानत याचिका पर 29 अप्रैल को जवाब दाखिल करने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version