कोरोना संक्रमण के दौर में इस बार कई त्योहारों का रंग फीका ही रह रहा है. दुर्गा पूजा पर भी कोरोना असर दिख रहा है. दुर्गा पूजा मनाने को लेकर लेकर कई राज्यों ने गाइडलाइन जारी किये हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोविड-19 के दौरान मनाये जा रहे त्योहारों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है. साथ ही पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. पश्चिम बंगाल में भी पंडाल में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं गुजरात में नवरात्रि महोत्सव के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी है.
यूपी मे त्योहारों पर सार्वजनिक कार्यक्रम में रोक
उत्तर प्रदेश में दुर्गा पूजा के दौरान कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल संबंधी जानकारी दी जाएगी, साथ ही निगरानी समितियों को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. इस बार दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए परामर्श जारी किया जाएगा. लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, पूजा का बाकी कार्यक्रम विधि-विधान से आयोजित होगा.
रामलीला के लिए सशर्त अनुमति
इस सवाल पर कि क्या इस बार रामलीला आयोजित की जाएगी, अधिकारी ने बताया कि इसके लिए सशर्त अनुमति मिलेगी ताकि भीड़ नहीं जमा होने पाए. रामलीला का आयोजन कर उसका डिजिटल प्रसारण किया जाए. रामलीला का आयोजन सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा था कि इस बार त्यौहारों पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. हालांकि लोग इन्हें अपने घरों में मना सकेंगे.
Also Read: दुर्गा पूजा, गरबा और डांडिया के लिए महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन, जानें पूरी बात…
कोलकाता में पर्याप्त सुरक्षा के बीच होगा आयोजन
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. पूजा कमेटियों को खुद की और आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. गाइडलाइन में कहा गया है कि दुर्गापूजा का आयोजन बड़े पंडाल में हो. साथ ही पंडाल सभी दिशा से खुले हों. पंडाल आने वाले लोगों के लिए मास्क एवं सोशल डिस्टैंसिंग अनिवार्य है. जो मास्क पहन कर नहीं आयेंगे उन्हें मास्क देने की व्यवस्था की जाये. हैंड सैनिटाइजर भी पंडाल परिसर में उपलब्ध कराये जायें. वॉलंटियर फेस मास्क एवं फेस शील्ड पहने होना चाहिए. अंजलि, प्रसाद वितरण, सिंदूर खेला योजनाबद्ध तरीके से करनी होगी. पूजा पंडाल के भीतर या करीब किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं होगी. सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के भीतर उनके आगमन का समय होना चाहिए.
गुजरात में सार्वजनिक आयोजनों पर रोक
वहीं गुजरात की बात करें तो सरकार ने वहां नवरात्रि महोत्सव के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी है. सरकार के इस फैसले के बाद बड़े गरबा आयोजकों ने भी गरबा का आयोजन करने से इनकार कर दिया है. लोग अपने घरों में या छोटी सोसाइटियों में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा सकेगा. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना जरूरी होगा.
झारखंड में इस बार बनेंगी छोटी प्रतिमा
पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया जाएगा. शहर की सभी समितियों में माता की प्रतिमा छोटे स्वरूप में बनाने पर सहमति बनी. सभी समिति पूजा के दौरान सैनिटाजर व मास्क का समुचित प्रयोग करने का अनुरोध किया गया.
पटना में पंडाल बनाने की इजाजत नहीं
केंद्र सरकार की गाइडलाइन का हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने दुर्गापूजा में पंडाल बनाने, प्रतिमा स्थापित करने और मेला लगाने से मना कर दिया है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक किसी आयोजन में 100 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. मेला लगा और पंडाल बनाए गए तो इसका पालन कराना मुश्किल हो जाएगा
ओडिसा में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
दुर्गा पुजा, काली पुजा और लक्ष्मी पूजा के लिए गाइडलाइन जारी किया है. नये गाइडलाइन के मुताबिक पंडाल में एक वक्त में सात से ज्यादा लोगों के उपस्थित रहने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा किसी भी तरह के विसर्जन जुलूस की अनुमति नहीं दी जायेगी. गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
महाराष्ट्र में गरबा और डांडिया की इजाजत नहीं
महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक लोग घरों में दुर्गा पूजा मना सकते हैं. पंडालों का निर्माण भी कराया जा सकता है, लेकिन घरों में प्रतिमाओं की ऊंचाई 2 फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. साथ ही पंडालों में प्रतिमाओं की ऊंचाई 4 फीट से अधिक नहीं होने चाहिए. गरबा और डांडिया जैसे सामूहिक आयोजनों की इजाजत नहीं है. कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा.
Posted By : Pawan Singh