परिवार की सुख-समृद्धि के लिए कई महिलाओं ने आज से नवरात्र व्रत की शुरुआत की होगी. नौ दिनों के इस व्रत के दौरान सेहत को अनदेखा करना स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में कुछ सावधानियों के साथ आप इस त्योहार का पूरा आनंद ले सकती हैं.
नवरात्र व्रत में बिल्कुल न खाने से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. आप थोड़े-थोड़े अंतराल पर कुछ खाती रहें. ऐसा करने से आपके शरीर का ग्लूकोज लेवल स्थिर रहेगा.
शरीर में पानी की कमी न होने दें. आप नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ या ग्रीन टी पी सकती हैं.
व्रत के दौरान शरीर में ऊर्जा के स्तर पर भी ध्यान दें. इसके लिए फलाहारी आहार लें.
व्रत में हल्की-फुल्की चीज ही खाएं, जो जल्दी डाइजेस्ट हो जाएं. अधिक तले भोजन से परहेज करें.
बाजार के फलाहारी स्नैक्स खाने की बजाय घर पर ही स्नैक्स तैयार करें.
यदि आपको सेहत से जुड़ी कोई परेशानी है, तो व्रत करने से पहले डॉक्टर की सलाह ले लें.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.