नौसेना के पायलट ने आमंत्रण पत्र में शादी को बताया परमाणु बम, वायरल हुआ पत्र
भारतीय नौसेना के एक पायलट का शादी का आमंत्रण देने का अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लेफ्टिनेंट कमांडर निशांत सिंह ने गोवा में भारतीय नौसेना के हवाई अड्डे आईएनएस हंसा के (नौसैनिक एयर स्क्वॉड्रन) के कमांडिंग ऑफिसर को शादी का निमंत्रण दिया था, ये शादी का निमंत्रण काफी दिलचस्प था. निशांत ने अपनी शादी की तुलना परमाणु बम से कर वरिष्ठ अधिकारी को आमंत्रित किया.
भारतीय नौसेना के एक पायलट का शादी का आमंत्रण देने का अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लेफ्टिनेंट कमांडर निशांत सिंह ने गोवा में भारतीय नौसेना के हवाई अड्डे आईएनएस हंसा के (नौसैनिक एयर स्क्वॉड्रन) के कमांडिंग ऑफिसर को शादी का निमंत्रण दिया था, ये शादी का निमंत्रण काफी दिलचस्प था. निशांत ने अपनी शादी की तुलना परमाणु बम से कर वरिष्ठ अधिकारी को आमंत्रित किया.
निशांत सिंह के इस मजेदार अंदाज से शादी में आमंत्रण का जवाब उनके कमांडिंग अधिकारी ने भी दिया. आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट कमांडर मे नौ मई को इस पत्र को लिखा और इसमें ‘बाईट द बुलेट’का कैप्शन दिया, जिससे इसपर लोगों का ध्यान चला गया.
निशांत ने 9 मई को लिखे पत्र में शादी करने की जानकारी देते हुए लिखा, ‘इतने कम समय में यह बम आप पर गिराने का खेद है लेकिन आप भी इस बात पर राजी होंगे कि, मैं खुद पर एक परमाणु बम गिराने जा रहा हूं और मुझे लगता है कि युद्ध के समय जैसी परिस्थिति को देखते हुए हम तत्काल निर्णय लेते हैं, उसी तरह मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए मैं इस पर दोबारा विचार नहीं कर सकता.’
मिग पायलट ने कहा, ‘ऊपरोक्त विषय में, मैं आधिकारिक तौर पर पूरी तरह से शांति में अपना बलिदान करने के लिए आपकी मंजूरी चाहता हूं, पूरी तरह से कर्तव्य की रेखा से बाहर और वैवाहिक जीवन के इस कब्रिस्तान में कई अन्य बहादुर पुरुषों का साथी बनना चाहता हूं.’
वरिष्ठ अधिकारी को शादी का निमंत्रण देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं वादा करता हूं कि ड्यूटी पर कभी भी दोबारा ऐसा कुछ नहीं करूंगा या अपने प्रशिक्षु पायलटों को ऐसे कुछ नहीं सिखाऊंगा.
निशांत सिंह के कमांडिंग ऑफिसर ने लाल स्याही से पत्र लिखकर याद दिलाया कि वे पूर्व-एकल चरण में उनके प्रशिक्षक था, उन्होंने मिग पर पहली बार निशांत की लैंडिंग देखी, जिससे वे काफी प्रभावित हुए थे. उसके बाद अंत में उन्होंने “वेलकम टू हेल” लिखकर पत्र में हस्ताक्षर किए. नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह दोनों के बीच एक निजी संवाद था. बता दें कि यह शादी वर्चुअल इंटरेक्टिव प्लेटफार्म पर होगी.