25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navya Haridas: वायनाड में प्रियंका गांधी को चुनौती देने वाली नव्या हरिदास हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कितनी है Property

Navya Haridas: लोकसभा की वायनाड सीट के लिए 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है.

Navya Haridas: वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका गांधी और बीजेपी उम्मीदवार नव्या हरिदास के बीच सीधा मुकाबला है. नव्या हरिदास अपने सियासी अनुभव के बूते कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाद्रा को चुनौती देंगी. 39 साल की नव्या राजनीति में कोई नई नहीं हैं, उनके पास भी अच्छा-खासा अनुभव है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं नव्या हरिदास

बीजेपी उम्मीदवार नव्या हरिदास एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्हें सिंगापुर और नीदरलैंड में काम करने का अंतरराष्ट्रीय अनुभव हासिल है. उन्होंने केएमसीटी इंजीनियरिंग कॉलेज कोझिकोड से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री हासिल की. बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने एक सॉफ्टवेयर पेशेवर के रूप में काम किया. वर्ष 2009 में उन्होंने समुद्री इंजीनियर शोबिन श्याम से शादी की और सिंगापुर चली गईं, जहां उन्होंने चार साल तक काम किया. उन्होंने नीदरलैंड और अजरबैजान में भी काम किया. फिर वर्ष 2015 में छुट्टियों के दौरान कोझिकोड की यात्रा के दौरान (उन्हें उनके परिवार के आरएसएस से जुड़ाव के कारण) अप्रत्याशित रूप से केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में एक उम्मीदवार के रूप में नामांकित किया गया था.

कितनी है संपत्ति

बीजेपी उम्मीदवार नव्या हरिदास के पास 40 लाख से अधिक की संपत्ति है. उन्होंने नामांकन के दौरान जो हलफनामा दायर किया है, उसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 40 लाख 14 हजार 477 रुपया बताया है. उनके ऊपर कार लोन चल रहा है. उसके पास 400 ग्राम गोल्ड भी है. जबकि नव्या मारुति सुजुकी की सिलेरियो कार में चलती हैं. जबकि हाथ में केवल 5 हजार रुपये कैश है.

पार्षद रह चुकी हैं नव्या हरिदास

बीजेपी उम्मीदवार नव्या हरिदास एक दशक तक कोझिकोड में एक पार्षद के रूप में भी काम कर चुकी हैं. नव्या हरिदास भाजपा की प्रदेश इकाई की महिला शाखा (महिला मोर्चा) की राज्य महासचिव हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें