नवाब मलिक को स्पेशल PMLA कोर्ट ने 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा, शरद पवार ने की हाई लेवल मीटिंग

Nawab Malik Arrested : नवाब मलिक को पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट ने 3 मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है. एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री को सुबह गिरफ्तार किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2022 7:12 AM

Nawab Malik Arrested: महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सीनियर नेता प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन (Money Laundering) के एक मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट ने 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया. इससे पहले, एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.

नवाब मलिक इस्तीफा नहीं देंगे- शिव सेना नेता संजय राऊत

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी के चीफ शरद पवार ने अपनी पार्टी के नेताओं को मंत्रियों के साथ देर तक मंत्रणा की. इसके बाद शिव सेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार नवाब मलिक से इस्तीफा नहीं मांगेगी. नवाब मलिक (Nawab Malik) से ED की पूछताछ की से नाराज शिव सेना और एनसीपी ने भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधा.


सुबह 8 बजे पूछताछ के लिए पहुंचे थे एनसीपी

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता मलिक (62) यहां बैलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय में सुबह आठ बजे पहुंचे. इसके बाद एजेंसी ने ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया. ईडी ऑफिस से बाहर निकलने के बाद अपने समर्थकों का हाथ उठाकर अभिवादन करते हुए नवाब मलिक ने कहा- हम जीतेंगे, झुकेंगे नहीं.

संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है मामला

बताया जा रहा है कि संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से मलिक के कथित तौर पर जुड़े होने की जांच एजेंसी कर रही है, इसलिए उनसे पूछताछ की जा रही है. अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेन-देन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी. इसके बाद एजेंसी ने एक नया मामला दर्ज किया था. इसके बाद से ही महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ की जा रही है.

Also Read: पूछताछ के लिए ED नवाब मलिक को ले गई दफ्तर, अंडरवर्ल्ड से जुड़ी प्रॉपर्टी मामले में बढ़ी मुश्‍किलें
दाऊद के ठिकानों पर ईडी ने की थी छापामारी

केंद्रीय जांच एजेंसी ने 10 जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहीम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है, जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी.


एनसीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

एनसीपी नेता नवाब मलिक से पूछताछ के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि वे एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख मलिक के साथ हैं. कार्यकर्ता ईडी के कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने पार्टी कार्यालय के पास उन्हें रोक दिया. इसके बाद वे वहीं धरने पर बैठ गये.

सुप्रिया सुले ने बताया महाराष्ट्र का अपमान

एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा इसे महाराष्ट्र का अपमान करार दिया है. कहा कि महाराष्ट्र ने न कभी केंद्र के आगे घुटने टेके हैं, न कभी घुटने टेकेगा. महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद ने कहा कि ईडी की कार्रवाई से एनसीपी को कोई अचंभा नहीं हुआ है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र अपनी ‘मशीनरी’ का इस्तेमाल भाजपा के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ ‘दमनकारी’ तरीके से कर रही है. सुप्रिया ने दावा किया कि ईडी का नोटिस केवल विपक्षी दलों के नेताओं को जारी किया जाता है.

Also Read: ईडी महाराष्ट्र सरकार की तौहीन करना बंद करे, अगले सप्ताह एक बीजेपी नेता की होगी गिरफ्तारी, बोले नवाब मलिक
माफिया की तरह काम कर रही केंद्रीय एजेंसियां- संजय राऊत

शिव सेना के सांसद संजय राऊत ने कहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ‘माफिया’ की तरह, भाजपा के उन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही है, जिन्होंने उनके झूठ को उजागर किया है. राऊत ने कहा कि ईडी के अधिकारी पूछताछ के लिए नवाब मलिक को उनके घर से ले गये. यह महाराष्ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है. लेकिन सच की जीत होगी और लड़ाई जारी रहेगी.

भाजपा को चेतावनी -2024 के बाद नतीजा भुगतना होगा

शिव सेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि यह (पुराने मामले निकालकर व्यक्तियों को निशाना बनाना) वर्ष 2024 तक जारी रहेगा. उसके बाद उन्हें नतीजा भुगतना होगा. राज्यसभा सदस्य राऊत ने कहा कि कुछ साल पहले भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कुछ नेताओं के विरुद्ध एक शिकायत दर्ज करायी थी, जो अब भाजपा में शामिल हो गये हैं. उन्होंने सवाल किया, ‘सम्मन क्यों नहीं जारी किये गये?’

नारायण राणे अब केंद्र में मंत्री हैं

किरीट सोमैया ने नारायण राणे समेत कई नेताओं के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी थी. नारायण राणे बाद में भाजपा में शामिल हो गये और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री हैं. संजय राऊत ने कहा, ‘मैंने महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के सभी वरिष्ठ नेताओं से बात की है. मैं जल्द ही केंद्रीय जांच एजेंसियों के बारे में खुलासा करूंगा.’

Also Read: नवाब मलिक के घर पड़ेगा ईडी और आईटी का छापा! महाराष्ट्र के मंत्री को सता रहा इस बात का डर
मलिक को परेशान किया जा रहा: शरद पवार

एनसीपी चीफ शरद पवार ने दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को इसलिए परेशान किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने केंद्र सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ के खिलाफ आवाज बुलंद की है. कथित धन शोधन मामले में मलिक से ईडी की पूछताछ के आलोक में पवार ने कहा कि एनसीपी को आशंका थी कि इस प्रकार की कार्रवाई की जा सकती है, क्योंकि मलिक खुलकर बोलते हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version