14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूछताछ के लिए ED नवाब मलिक को ले गई दफ्तर, अंडरवर्ल्ड से जुड़ी प्रॉपर्टी मामले में बढ़ी मुश्‍किलें

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनसीपी नेता नवाब मलिक से सुबह 7.45 बजे से पूछताछ जारी है. एनसीपी नेता से अंडरवर्ल्ड से जुड़ी प्रॉपर्टी मामले में पूछताछ की जा रही है.

महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की है. जानकारी के अनुसार ईडी(ED) की टीम पूछताछ के लिए उन्हें मुंबई स्थित दफ्तर ले गई है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ईडी ने मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े मनी लॉंन्‍ड्रिंग के एक मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ की है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनसीपी नेता नवाब मलिक से सुबह 7.45 बजे से पूछताछ जारी है. एनसीपी नेता से अंडरवर्ल्ड से जुड़ी प्रॉपर्टी मामले में पूछताछ की जा रही है.

नवाब मलिक से पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्‍ड्रिंग के एक मामले में, बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ की. इस संबंध में अधिकारियों ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता मलिक यहां ईडी कार्यालय में पहुंचे और ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज करा रहे हैं.

15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी

आपको बता दें कि अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है. एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं.

इकबाल कासकर जेल में

यहां चर्चा कर दें कि इकबाल कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी.

देवेंद्र फडणवीस ने लगाया था आरोप

यदि आपको याद हो तो 9 नवंबर 2021 को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के गैंग से जमीन खरीदने का काम किया. ये जमीनें मुंबई में ब्लास्ट करने के आरोपियों की हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें