Loading election data...

Naxal Attack : नक्सलियों ने किया IED विस्फोट, असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, 7 जवान घायल

Naxal Attack : Chhattisgarh के Sukma district में नक्सलियों ने कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर आईईडी से हमला किया है जिसमें असिस्टेंट कमांडेंट के शहीद होने की खबर है.

By Agency | November 29, 2020 9:14 AM
an image

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर आईईडी से हमला (Naxal Attack) किया है जिसमें असिस्टेंट कमांडेंट के शहीद होने की खबर है. जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित सुकमा जिले (Sukma district) में बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का सहायक कमांडेंट शहीद हो गया है तथा सात अन्य जवान घायल हो गए हैं.

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने इस नक्सली हमले को लेकर बताया कि सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताड़मेटला गांव के करीब जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में सीआरपीएफ की 206 कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट नितिन पी भालेराव शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए.

इससे पहले शनिवार देर रात पुलिस अधिकारियों ने इस घटना में पांच जवानों के घायल होने की जानकारी दी थी. सुंदरराज ने बताया कि चिंतलनार क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था. सुरक्षा बल के जवान शनिवार देर शाम करीब 8.30 बजे ताड़मेटला गांव के जंगल में थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में सहायक कमांडेंट भालेराव समेत आठ लोग घायल हो गए थे.

Also Read: ‘योगी की नस्लें तबाह हो जाएंगी लेकिन हैदराबाद का नाम नहीं बदलेगा’, ओवैसी ने कह दी ये बात

उन्होंने बताया कि घटना के दौरान गोलीबारी होने की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि शनिवार को घटना में पांच जवानों के घायल होने की जानकारी मिली थी. बाद में जानकारी मिली कि इस घटना में तीन अन्य जवान भी घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल जवानों को हेलिकाप्टर के माध्यम से जंगल से बाहर निकाला गया तथा उन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा गया.

Also Read: Hyderabad Local Body Election : असदुद्दीन औवेसी को उसके ही घर में मात देकर बड़ा संदेश देगी भाजपा ?

सुंदरराज ने बताया कि घायलों में से सहायक कमांडेंट की मृत्यु हो गई है तथा सात अन्य घायल जवानों का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

Exit mobile version