Gadchiroli : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस पार्टी पर नक्सली हमला, मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद, हेलीकॉप्टर से भेजे गये कमांडो
Naxalite attack in Maharashtra : नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला किया. उनकी संख्या सैकड़ों में बतायी जा रही है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.
-
गढ़चिरौली में घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला हुआ
-
एक जवान के शहीद होने की सूचना
-
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी
गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया है. इस हमले में एक जवान के शहीद होने की खबर है. वहीं एक जवान घायल है. महाराष्ट्र सरकार ने वायुसेना से मदद मांगी है. वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस भी महाराष्ट्र पुलिस की मदद के लिए भेजी जा रही हैं.
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला किया. उनकी संख्या सैकड़ों में बतायी जा रही है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के अनुसार भामरागढ़ तहसील के जंगलों में आबुजमाड़ पहाड़ी पर करीब 12 घंटे से मुठभेड़ जारी है. वायुसेना के हेलिकॉप्टर से कमांडो की टुकड़ी को भेजा गया है.विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.
Posted By : Rajneesh Anand