16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naxal Encounter In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, 20 घायल, दो नक्सली भी ढेर

Naxal Encounter In Chhattisgarh, 5 jawans killed, 20 injured in Bijapur encounter, 2 Naxals also gunned down,chhattisgarh news छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए. जबकि 20 जवानों के घायल होने की सूचना है. अब तक जो खबर मिली है उसके अनुसार मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये हैं.

  • छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, 20 घायल

  • मुठभेड़ में दो नक्सली भी ढेर

  • सीआरपीएफ के जवान जब क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे थे तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी

Naxal Encounter In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए. जबकि 20 जवानों के घायल होने की सूचना है. अब तक जो खबर मिली है उसके अनुसार मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये हैं.

राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने शनिवार को बताया कि बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के पांच जवान शहीद हो गए.

Also Read: Mansukh Hiren Death Case : अंबानी के घर के पास विस्फोटक मिलने का मामला, वाजे की NIA हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ाई गयी

इस घटना में कुछ अन्य जवानों के घायल होने की भी सूचना है. अवस्थी ने बताया कि तर्रेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है. इस घटना में कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें