Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तीन नक्सली ढेर
Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई.
Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की एक ज्वाइंट टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी, तभी मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई. अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और जिला बल के जवान शामिल थे. रुक-रुककर हो रही गोलीबारी बंद होने के बाद घटनास्थल से वर्दीधारी तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए.
बीजापुर पुलिस ने बताया कि 3 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक और ऑटोमेटिक हथियार समेत नक्सली सामग्री बरामद की गई है. नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxal Attack: सुकमा में एक और बड़े IED ब्लास्ट की तैयारी में थे नक्सली, सुरक्षा बलों ने मंसूबों पर फेरा पानी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया था बड़ा हमला
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 6 जनवरी को बड़ा हमला किया था. लगभग 70 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग का इस्तेमाल कर सुरक्षाबलों के एक गाड़ी को नक्सलियों ने उड़ा दी थी. इस हमले में आठ सुरक्षाकर्मियों और उनके वाहन चालक की मौत हो गई. पुलिस को शक था कि शक्तिशाली बारूदी सुरंग को सुरक्षाकर्मियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रूट पर बहुत समय पहले लगाया गया था.
नक्सलियों के प्लान पर फिरा पानी
7 जनवरी को खबर आई कि सुकमा में सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने नक्सलियों के प्लान को नाकाम कर दिया. नक्सली एक और आईईडी विस्फोट की पूरी तैयारी कर चुके थे. उन्होंने बेलपोचा के पास कोंटा गोलापल्ली रोड पर 10 किलो का आईईडी विस्फोटक प्लांट किया था. आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा हमला, IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, देखें तस्वीर