Chhattisgarh: सुकमा में नक्सली मुठभेड़, सब-इंस्पेक्टर समेत 3 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर समेत तीन जिला रिजर्व गार्ड सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.
छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर समेत तीन जिला रिजर्व गार्ड सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पी सुंदरराज ने कहा कि यह घटना जगरगुंडा थाना क्षेत्र के तहत जगरगुंडा और कुंडेड के बीच शनिवार सुबह करीब नौ बजे हुई. अधिकारी ने आगे बताया कि मृतक डीआरजी-सुरक्षाकर्मियों की पहचान एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा के रूप में हुई है.
सर्च अभियान के दौरान हुई भिड़ंत
आईजी ने कहा, “आज सुबह, डीआरजी की एक टीम तलाशी अभियान पर निकली थी और जब वे जगरगुंडा और कुंडेड पहुंचे, तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.” अधिकारी ने आगे बताया कि जैसे ही नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई, सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी.
नक्सलियों को भी हुआ नुकसान
नक्सलियों की मौजूदगी के सटीक इनपुट के आधार पर, सुरक्षा बलों ने एक अभियान शुरू किया और घात लगाकर हमला किया. पुलिस सूत्र के मुताबिक मुठभेड़ में नक्सलियों को भी बड़ा नुकसान हुआ है.
फरवरी माह में चौथी नक्सली वारदात
इससे पहले 5 फरवरी को बीजापुर में बीजेपी के अवापल्ली मंडल के अध्यक्ष नीलकंठ काकेम की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. 10 फरवरी को नारायणपुर जिले में भाजपा के उपाध्यक्ष सागर साहू की नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि 11 फरवरी को दंतेवाड़ा जिले में रामधर आलमी पूर्व सरपंच की हत्या कर दी गई थी..