Loading election data...

एक साल में खत्म की जाये नक्सल समस्या, अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों के साथ में बैठक में कहा

गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक में कहा कि नक्सलियों को धन का प्रवाह रोकने के लिए राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर रणनीति बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अब निर्णायक दौर में पहुंच गयी है इसलिए इसे और तेज करने की जरूरत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2021 10:41 PM

गृहमंत्री अमित शाह ने आज नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और उनसे यह कहा कि वे नक्सल समस्या को वे अगले एक साल तक प्राथमिकता में रखें, ताकि इस समस्या पर लगामा लगायी जा सके.

गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक में कहा कि नक्सलियों को धन का प्रवाह रोकने के लिए राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर रणनीति बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अब निर्णायक दौर में पहुंच गयी है इसलिए इसे और तेज करने की जरूरत है.

Also Read: कृषि कानूनों के विरोध में कल भारत बंद, संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा-ये सेवाएं रहेंगी बाधित

ये मुख्यमंत्री हुए शामिल

उन्होंने बैठक में एक आंकड़ा बताया जिसके अनुसार नक्सली हिंसा में मरने वालों की संख्या एक साल में घटकर 200 हो गयी है. बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाग लिया.

जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन बैठक में शामिल नहीं हुए.

Also Read: प्रधान मंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन को कल लॉन्च करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, ऐसे मिलेगा लाभ…
नक्सली हिंसा में मरने वालों की संख्या

2009 में 2,258 मौत

2010 में 1,005 मौत

2020 में 665 मौत

Next Article

Exit mobile version