Nayab Singh Saini: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों की वोटों की गिनती जारी है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उम्मीद है कि वह लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में बने रहने में सफल होगी. वहीं, एग्जिट पोल के सकारात्मक अनुमान से उत्साहित विपक्षी दल कांग्रेस भी 10 साल बाद सत्ता में वापसी की आशा कर रहा है. इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मैदान में हैं और वर्तमान में वे 4,204 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार मेवा सिंह 3,472 वोटों से पीछे हैं.
नायब सैनी ने वोटों की गिनती शुरू होने से पहले कुरुक्षेत्र में सैनी समाज धर्मशाला का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि हम तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं. हमने क्षेत्रवाद से परे ईमानदारी से हरियाणा के विकास के लिए काम किया है, और लोग इसे स्वीकार कर रहे हैं. अब कांग्रेस की झूठी राजनीति का कोई स्थान नहीं है. उनके DNA में है कि जब भी स्थिति उनके पक्ष में नहीं होती, तो वे ईवीएम को दोष देने लगते हैं.”
लाडवा सीट का भविष्य कौन तय करेगा?
बीजेपी लाडवा सीट पर बढ़त बनाए हुए है, और मुख्यमंत्री नायब सैनी लगातार इस क्षेत्र में आगे चल रहे हैं, उन्होंने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में लाडवा की सीट इस बार बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, खासकर क्योंकि खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे पूरे देश की नजर इस सीट पर है.
नायब सैनी का भाग्य
लाडवा में सैनी वोट बैंक काफी मजबूत है, शायद इसी कारण बीजेपी ने इस सीट पर उन पर भरोसा जताया है. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. खास बात यह है कि इस सीट पर किसी भी उम्मीदवार ने दो बार जीत हासिल नहीं की है. साल 2009 में लाडवा सीट इनेलो के खाते में गई, 2014 में बीजेपी ने इसे जीता, और 2019 में यह कांग्रेस के पास पहुंच गई थी.