Loading election data...

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का सवाल, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव क्यों नहीं?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि त्रिपुरा और नागालैंड के बाद अब अगले महीने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव संपन्न कराया जाएगा. जब वहां चुनाव हो सकता हैं तो जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं?

By Samir Kumar | March 16, 2023 7:49 PM

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को सवाल करते हुए कहा कि त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनाव हुए. वहीं, अगले महीने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव संपन्न कराया जाएगा. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब वहां चुनाव हो सकते हैं तो जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं हो सकता? उन्होंने कहा कि बीजेपी यहां चुनाव कराने से डरती है, क्योंकि उन्हें पता है कि यहां के लोगों के साथ उनके बर्ताव के कारण वे बुरी तरह हार जाएंगे.

सत्यपाल मलिक की Z प्लस सुरक्षा वापस लेने पर उमर अब्दुल्ला का तंज

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की सुरक्षा कम किए जाने के उनके दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा था कि जैसा करोगे, वैसा भरोगे. पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने सत्यपाल मलिक पर उनकी और पार्टी में उनके सहयोगियों सहित कई नेताओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उमर अब्दुल्ला 5 अगस्त, 2019 के बाद के उन घटनाक्रमों का स्पष्ट रूप से उल्लेख कर रहे थे, जब जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया था और कई नेताओं को महीनों तक हिरासत में रखा गया था. सत्यपाल मलिक उस समय जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे. अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि जैसा करोगे, वैसा भरोगे. उन्होंने मेरी और मेरे वरिष्ठ सहयोगियों सहित बहुत सारे लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया था.

सत्यपाल मलिक ने केंद्र पर जमकर हमला बोला

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की जेड प्लस सुरक्षा सरकार ने वापस ले ली है. इसके बाद सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, अगर उन्हें कुछ होगा तो इसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार होगी. सत्यपाल मलिक ने बताया कि उन्हें पुलिस मुख्यालय से जानकारी मिली है कि उन्हें अब जेड प्लस श्रेणी के तहत एलीट कमांडो की सुरक्षा नहीं मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व राज्यपाल ने कहा कि मुझे अभी एक पीएसओ दिया गया है, जो पिछले तीन दिन से आया भी नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझ पर कभी भी कोई हमला कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version