रिया चक्रवर्ती के वकील को एनसीबी ने दिया कोर्ट में जवाब
रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर एनसीबी (Narcotics Control Bureau ) ने बांबे हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा है. रिया और शोविक के वकील ने जमानत की मांग करते हुए कोर्ट में कहा था कि इस तरह के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अधिकार क्षेत्र में नहीं है. रिया के वकील की इस अपील पर एनबीसी ने जवाब दिया है.
नयी दिल्ली : रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर एनसीबी (Narcotics Control Bureau ) ने बांबे हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा है. रिया और शोविक के वकील ने जमानत की मांग करते हुए कोर्ट में कहा था कि इस तरह के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अधिकार क्षेत्र में नहीं है. रिया के वकील की इस अपील पर एनबीसी ने जवाब दिया है.
बंबई उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चुक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिका पर फैसला 29 सितंबर तक के लिए टाल दिया है. बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ची फिलहाल ड्रग्स केस में गिरफ्तार हैं. रिया के साथ-साथ उनके भी ड्रग्स मामले में भाई शोविक चक्रवर्ती भी जेल में है.
Narcotics Control Bureau has filed affidavits in Bombay HC responding to the bail pleas of actor Rhea Chakraborty and her brother Showik Chakraborty refuting the claims by their lawyer that NCB has no jurisdiction in this case as per orders of Supreme Court
— ANI (@ANI) September 28, 2020
इससे पहले भी भारी बारिश के कारण बॉम्बे हाईकोर्ट की छुट्टी कर दी गई थी जिसके कारण उनकी सुनवाई भी टल गई थी. ऐसे में उम्मीद थी कि आज पर इस पर कोई फैसला होगा लेकिन हाईकोर्ट ने 29 सितंबर तक के लिए याचिका पर सुनवाई टाल दी है. रिया को जेल में 15 दिन गुजर चुके हैं.
Also Read: काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 3 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
साफ है कि अभी रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें और बढ़ रही है. मंगलवार को रिया और शोविक समेत छह आरोपियों की बॉम्बे हाइकोर्ट में पेशी हुई थी जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों की 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाइकोर्ट में जमानत की याचिका फाइल की थी जिस पर अब 29 सितंबतक को फैसला आयेगा. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों में रिया, शोविक, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और बासित परिहार शामिल है.
एक्ट्रेस अभी मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं. बताया जा रहा है कि यदि रिया चक्रवर्ती मामले में दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें करीब दस साल तक की सजा हो सकती है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे जिसके बाद मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही थी. हालांकि बाद में जांच सीबीआई को सौंप दी गई.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak