समीर वानखेड़े के खिलाफ एनसीबी नहीं करेगी कोई कार्रवाई, गुमनाम पत्र के जरिये लगाये गये थे आरोप
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर हमलावर हो गये हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े ने गलत दस्तावेज देकर आरक्षण का फायदा उठाया है.
एनसीबी के जोनल कमांडर समीर वानखेड़े के खिलाफ एनसीबी कोई कार्रवाई नहीं करेगी. एनसीबी की ओर यह जानकारी दी गयी है कि महानिदेशक को भेजे गये गुमनाम पत्र में जो आरोप लगाये गये हैं उसके आधार पर समीर वानखेड़े के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी. समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए जो गुमनाम पत्र सामने आया है उसे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने महानिदेशक को सौंपा था.
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर हमलावर हो गये हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े ने गलत दस्तावेज देकर आरक्षण का फायदा उठाया है. उनका कहना है कि समीर वानखेड़े के पिता ने धर्मांतरण कर लिया था, ऐसे में उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए था. उन्होंने एक दलित का हक मारकर आईआरएस की परीक्षा पास की है.
No action will be initiated on the anonymous letter (containing allegations against NCB Mumbai Zonal Director Sameer Wankhede) forwarded by Maharashtra Minister & NCP leader Nawab Malik to Director General of NCB as per guidelines of Central Vigilance Commission, NCB says
— ANI (@ANI) October 26, 2021
Also Read: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस: आर्यन खान को हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत, कल फिर होगी सुनवाई
समीर वानखेड़े पर रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया जा रहा है, जिसे समीर वानखेड़े ने सिरे से खारिज किया है. वे अपने ऊपर लगाये गये आरोपों के खिलाफ पुलिस आयुक्त से शिकायत कर चुके हैं . उनका कहना है कि मुंबई ड्रग्स मामले से ध्यान भटकाने के लिए नवाब मलिक जैसे लोग उनपर आरोप लगा रहे हैं . साथ ही उनके परिवार पर भी अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है.
Posted By : Rajneesh Anand