मुंबई : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर ईडी की छापेमारी के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के साथ-साथ केंद्र सरकार के बीच कोल्ड वार शुरू हो गया है. मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी शुरू की.
विदर्भ नेता और पूर्व सांसद सुबोध मोहिते के अपने साथियों के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद पुणे में शरद पवार ने कहा कि ”महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से आज फिर पूछताछ की गयी है. सत्ता के दुरुपयोग का यह पैटर्न केंद्र के शासकों द्वारा दिखाया गया है. हमें इस बात की कतई चिंता नहीं है.”
आज महाराष्ट्राचे माजी गृहमंत्री अनिल देशमुख यांची पुन्हा चौकशी झाली यात काही नवीन नाही. सत्तेचा दुरुपयोग करण्याचा हा पायंडा केंद्रातील राज्यकर्त्यांनी दाखवला आहे. आम्हाला या गोष्टीची यत्किंचितही चिंता वाटत नाही.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) June 25, 2021
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा है कि ”ईडी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ‘वसूली मंत्री’ अनिल देशमुख के आवास पर छापा मारा. मुझे यकीन है कि कुछ दिनों में वह जेल में होगा. एक और ‘वसूली मंत्री’ अनिल परब अनिल देशमुख का अनुसरण करेंगे.”
अनिल देशमुखचा घरी आज ED ई डी चे छापे काही दिवसांनी जेल मधे रवानगी होणार. घोटाळ्याचा पैसा कोलकत्ता कंपन्या द्वारा स्वतःचा कंपन्या मधे वळविला. छगन भुजबळ अशाच प्रकारचा घोटाळ्या मुळे ३ वर्ष जेल मधे होते.
काही दिवसांनी अनिल परबची अशीच अवस्था होणार @BJP4Maharashtra @Dev_Fadnavis
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) June 25, 2021
उन्होंने कहा कि ”अनिल देशमुख के घर पर ईडी की आज छापेमारी उन्हें कुछ दिनों में जेल भेज देगी. घोटाले के पैसे को कोलकाता की कंपनियों ने उनकी अपनी कंपनियों को डायवर्ट कर दिया. इसी तरह के घोटाले में छगन भुजबल को तीन साल की जेल हुई थी. ऐसी ही स्थिति कुछ दिनों में अनिल परब की होगी.”
मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित आवास पर शुक्रवार की सुबह छापा मारा था. वहीं, ईडी की एक और टीम ने मुंबई के वर्ली इलाके में अनिल देशमुख के आवास पर छापेमारी की.
छापेमारी को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि ”आप जानते हैं परम बीर सिंह ने मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाये जाने के बाद मुझ पर झूठे आरोप लगाये, क्योंकि उनकी भूमिका बेहद संदिग्ध थी. वह जब पद पर थे, तब उन्होंने आरोप क्यों नहीं लगाये?”
You know Param Bir Singh made false allegations against me after he was removed from the post of Mumbai Police Commissioner because his role was very suspicious. Why didn't he level allegations when he was still holding the post?: Anil Deshmukh, former Maharashtra Home Minister pic.twitter.com/AAPR6Ei0Ro
— ANI (@ANI) June 25, 2021