11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद पवार और गौतम अदाणी की मुलाकात पर NCP ने तोड़ी चुप्पी, पूछा- ‘क्यों हो रही परेशानी’

शरद पवार और गौतम अदाणी की मुलाकात की तस्वीरें जैसे ही सामने आई, वैसे ही कई तरह के बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया. बीजेपी की ओर से इस तस्वीर के बाद कई तरह से तंज कसे जा रहे थे और I.N.D.I.A. गठबंधन में समन्वय को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे थे. इन सभी पर एनसीपी ने चुप्पी तोड़ दी है...

शरद पवार और गौतम अदाणी की मुलाकात की तस्वीरें जैसे ही सामने आई, वैसे ही कई तरह के बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया. बीजेपी की ओर से इस तस्वीर के बाद कई तरह से तंज कसे जा रहे थे और I.N.D.I.A. गठबंधन में समन्वय को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे थे. इन सभी पर एनसीपी ने चुप्पी तोड़ दी है और बयान देते हुए स्पष्टीकरण दिया है. शरद पवार और गौतम अदाणी द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में एक परियोजना का उद्घाटन करने के एक दिन बाद, एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए क्योंकि गौतम अदाणी और I.N.D.I.A. गठबंधन में होना दो अलग चीजें हैं.

अच्छी जान-पहचान है इसीलिए किया आमंत्रित!

बताया जा रहा है कि शरद पवार गौतम अदाणी को काफी समय से जानते हैं और इसी वजह से अदाणी ने एक नए प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए शरद पवार को आमंत्रित किया था. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा, “एक स्वच्छ परियोजना का उद्घाटन करने में क्या समस्या है? यह I.N.D.I.A. गठबंधन और उसके फैसलों से पूरी तरह अलग है. साथ ही एनसीपी नेता ने चुप्पी तोड़ते हुए सभी कयासों को गलत बताते हुए कहा कि शरद पवार ने I.N.D.I.A. गठबंधन की सभी बैठकों में भाग लिया. मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई आपत्ति होनी चाहिए.

‘चीजों को मिलाने की कोई जरूरत नहीं’

बता दें कि बीते दिन शरद पवार और गौतम अदाणी की एक प्लांट के उद्घाटन में रिबन काटते हुए तस्वीर को भाजपा नेताओं द्वारा दिखाए जाने के बाद राकांपा नेता ने कहा, “चीजों को मिलाने की कोई जरूरत नहीं है.” उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस पर टिप्पणी करेंगे. जानकारी हो कि शरद पवार ने प्लांट के उद्घाटन की तस्वीरें साझा कीं और ट्वीट किया: “श्री गौतम अदाणी के साथ गुजरात के वासना, चाचरवाड़ी में भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट एक्सिमपॉवर का उद्घाटन करना सौभाग्य की बात थी.”

Also Read: राजस्थान : ‘महिला शक्ति को आगे आना पड़ेगा’, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सरकार पर साधा निशाना
‘भारत में कोई भी राहुल गांधी की बात नहीं सुनता’

तस्वीरों पर टिप्पणी करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि भारत में कोई भी राहुल गांधी की बात नहीं सुनता है. रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पूछा कि शरद पवार की अदाणी से मुलाकात पर कांग्रेस चुप क्यों है. वहीं बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, ‘राहुल गांधी और शरद पवार के बीच दरार इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकती…ममता बनर्जी और नीतीश कुमार को मिश्रण में डाल दें, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकारों को याद न करें, और ऐसा प्रतीत होगा कि वे सभी काम कर रहे हैं क्रॉस उद्देश्य! I.N.D.I.A गठबंधन कई मोर्चों पर ढह रहा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें