Sharad Pawar ने 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने के लिए दिया फार्मूला, बोले- ऐसा हुआ तो मोदी की हार तय

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पहले ही खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर कर लिया था. उन्होंने कहा कि सत्ता की कोई भी जिम्मेदारी आगे स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई भी इच्छा नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 5:39 PM

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar ) ने 2024 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार को हराने के लिए फॉर्मूला दिया है. उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, अगर उनके बनाये गये फॉर्मूले पर चलते हैं, तो 2024 में नरेंद्र मोदी सरकार की हार तय है.

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत 2024 का चुनाव लड़ने पर विचार

NCP प्रमुख शरद पवार ने 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों की एकता पर बल दिया और कहा, अगर मोदी सरकार को हराना है, तो सभी विपक्षी दल को एक साथ आना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत 2024 का चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं.

Also Read: बिहार में नीतीश कुमार का दम देखकर महाराष्ट्र की शिवसेना-NCP में आई जान, शरद पवार भी बना रहे सीक्रेट प्लान

प्रधानमंत्री पद की दौड़ से शरद पवार ने खुद को किया बाहर

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पहले ही खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर कर लिया था. उन्होंने कहा कि सत्ता की कोई भी जिम्मेदारी आगे स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई भी इच्छा नहीं है.

Also Read: महागठबंधन के नेताओं ने PM नरेंद्र मोदी को दी चेतावनी, कहा- ‘2024 में सिखा देंगे सबक’, BJP ने किया पलटवार

मोदी सरकार के दमन के लिए विपक्ष को करेंगे एकजुट

शरद पवार ने कहा, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दमन के लिए वो विपक्ष की एकता पर काम कर रहे हैं. उन्होंने मोदी सरकार को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ एक मंच पर आने का आह्वान किया.

Also Read: क्या है राष्ट्रीय जैव-ईंधन नीति, क्यों PM नरेंद्र मोदी ने की ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की बात?

Next Article

Exit mobile version