PM मोदी से मिले शरद पवार, कहा- संजय राउत पर ED की कार्रवाई नाइंसाफी, गैरकानूनी तरीके से संपत्ति जब्त की

मराठा छत्रप शरद पवार ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद कहा कि मैंने ईडी की कार्रवाई के बारे में प्रधानमंत्री मोदी से बात की. अगर केंद्रीय एजेंसी कार्रवाई करेगी, तो उसे इसकी जिम्मेदारी भी लेनी होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2022 5:14 PM

नयी दिल्ली: शिव सेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) की संपत्ति जब्त करने का मुद्दा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के दौरान उठाया. पवार ने कहा कि संजय राउत पर ईडी (ED) की कार्रवाई नाइंसाफी है. गैरकानूनी तरीके से उनकी संपत्ति जब्त की गयी है.

मराठा छत्रप शरद पवार (Sharad Pawar) ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ मुलाकात के बाद मीडिया को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैंने ईडी (Enforcement Directorate) की कार्रवाई के बारे में प्रधानमंत्री मोदी से बात की. उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय एजेंसी इस तरह से कार्रवाई करेगी, तो उसे इसकी जिम्मेदारी भी लेनी होगी. संजय राउत के खिलाफ यह कार्रवाई सिर्फ इसलिए की गयी है, क्योंकि वह सरकार के खिलाफ बोलते हैं.

एनसीपी चीफ ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को यह महसूस न होने दें कि उसे दरकिनार किया जा रहा है या उपेक्षित किया जा रहा है. जब हम अकेले में मिलते हैं, तो कभी ऐसे मुद्दे नहीं उठाये गये. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनावों में फिर से महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार बनेगी.

Also Read: ED की बड़ी कार्रवाई, सत्येंद्र जैन के परिवार और संजय राउत की पत्नी की करोड़ों की संपत्ति अटैच
यूपीए का नेता बनने पर शरद परवार की प्रतिक्रिया

पत्रकारों ने जब शरद पवार से पूछा कि क्या वह अगले लोकसभा चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का नेतृत्व करेंगे, एनसीपी चीफ ने कहा कि मैंने बार-बार कहा है कि यूपीए का चेयरमैन बनने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है.


राकांपा प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच तेज करने के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पवार लगभग 20 मिनट तक संसद में प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी के साथ रहे. यह बैठक ऐसे दिन हुई है, जब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को हिरासत में लिया था.

देशमुख को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

देशमुख को सीबीआई टीम ने मध्य मुंबई के आर्थर रोड जेल से हिरासत में लिया और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा उनके खिलाफ लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कुछ भूमि सौदों से जुड़ी धनशोधन जांच में शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की थी.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version