20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Politics: सुप्रिया सुले ने अजित पवार को दी चेतावनी, कहा- हमारा अपमान करें, पिता शरद पवार का नहीं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी के बागी नेता अजित पवार ने अपने समर्थक विधायकों की बैठक की. जिसमें उन्होंने अपने चाचा शरद पवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शरद पवार को राजनीति से संन्यास तक ले लेने की सलाह दे दी.

महाराष्ट्र एनसीपी में चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच जंग जारी है. अजित पवार ने 30 से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा कर एनसीपी पार्टी पर कब्जा करने के लिए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने बैठक में शरद पवार पर तंज कसते हुए रिटायर होने की सलाह दे दी. जिसपर एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रीया सुले ने पलटवार करते हुए अपने भाई अजित पवार को चेतावनी दे डाली है.

हमारा अपमान करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं : सुले

NCP की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा, हमारा अपमान करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं. यह लड़ाई भाजपा की सरकार के खिलाफ है. भाजपा देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है. मूल NCP शरद पवार के साथ है और मूल प्रतीक हम हैं.

अजित पवार ने शरद पवार को राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दी

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी के बागी नेता अजित पवार ने अपने समर्थक विधायकों की बैठक की. जिसमें उन्होंने अपने चाचा शरद पवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शरद पवार को राजनीति से संन्यास तक ले लेने की सलाह दे दी. अजीत पवार ने अपने चाचा शरद पवार की उम्र पर कटाक्ष किया और उनसे पद छोड़ने और नई पीढ़ी को मौका देने का आग्रह किया. शक्ति प्रदर्शन करने के लिए उपनगर बांद्रा में आयोजित बैठक में अजित पवार ने कहा, भाजपा में नेता 75 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो जाते हैं, आप कब होने जा रहे है. हर किसी की अपनी पारी होती है. सबसे सार्थक समय 25 से 75 वर्ष की आयु तक होता है.

Also Read: NCP Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में हाहाकार, एनसीपी में दो फाड़

शरद पवार लिए गहरा सम्मान

अजित पवार ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा, आपने मुझे सबके सामने एक खलनायक के रूप में चित्रित किया. मेरे मन में अब भी आपके लिए गहरा सम्मान है. लेकिन आप मुझे बताएं, आईएएस अधिकारी 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं, यहां तक ​​कि राजनीति में भी भाजपा नेता 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं. आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं. ‘आप हमें अपना आशीर्वाद दें. आप 83 साल के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं?…हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आप लंबी उम्र जिएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें