Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए पोस्टर जारी, सियासी सरगर्मी तेज

कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म है. जिसमें दावे किये जा रहे हैं कि अजित पवार बीजेपी के साथ हाथ मिलाने वाले हैं. हालांकि अजीत पवार ने कुछ दिनों पहले साफ कर दिया था वह अपनी आखिरी सांस तक एनसीपी नहीं छोड़ेंगे.

By ArbindKumar Mishra | April 25, 2023 2:16 PM
an image

महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है. एनसीपी में फूट की खबर के बीच राज्य में अजित पवार को लेकर पोस्टर लगाये गये हैं. जिसमें उन्हें भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. पोस्टर धाराशिव में लगाये गये हैं.

अजित पवार के बीजेपी के साथ हाथ मिलाने की अटकलें तेज

कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म है. जिसमें दावे किये जा रहे हैं कि अजित पवार बीजेपी के साथ हाथ मिलाने वाले हैं. ऐसी खबर है कि 30 से 40 एनसीपी विधायकों के साथ वह अपनी पार्टी से बगावत कर सकते हैं. हालांकि अजीत पवार ने कुछ दिनों पहले साफ कर दिया था वह अपनी आखिरी सांस तक एनसीपी नहीं छोड़ेंगे.

अजित पवार में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का सामर्थ्य है : राउत

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का सामर्थ्य है क्योंकि उनके पास काफी प्रशासनिक अनुभव है. राउत ने एकनाथ शिंदे का उदाहरण देते हुए कहा कि विभाजन करके कुछ अयोग्य लोग मुख्यमंत्री बन गए. गौरतलब है कि शिंदे ने पिछले साल जून में 40 विधायकों के साथ बगावत की थी जिसके कारण राज्य में महा विकास आघाडी सरकार गिर गयी थी.

Also Read: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी का क्या होगा भविष्य? शरद पवार के बयान पर बोले शिंदे- टिप्पणी महत्वपूर्ण

अजित पवार ने कहा था, हां मैं 100 फीसदी मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं

राउत ने पत्रकारों से कहा, कौन मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहेगा? और अजित पवार मुख्यमंत्री बनने के लिए सक्षम हैं. वह कई वर्षों से राजनीति में हैं और कई बार मंत्री रहे हैं। उनके पास सबसे ज्यादा बार उपमुख्यमंत्री पद पर रहने का रिकॉर्ड है. हर कोई सोचता है कि उसे मुख्यमंत्री बनना चाहिए. राउत का यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले पवार ने पुणे में एक मीडिया घराने को दिए साक्षात्कार में अपने मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के बारे में पूछे जाने पर कहा था, हां, मैं 100 फीसदी मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा.

Exit mobile version