19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में लापरवाही के कारण हुईं सड़क हादसों में 3 सालों में 3.92 लाख लोगों की मौत, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा

NCRB Report On Road Accident भारत में 2020 में लापरवाही के कारण हुई सड़क हादसों से जुड़े मौत के 1.20 लाख मामले दर्ज किए गए. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 लॉकडाउन के बावजूद हर दिन औसतन 328 लोगों ने अपनी जान गंवाई. NCRB ने 2020 की वार्षिक क्राइम इंडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.

NCRB Report On Road Accident भारत में 2020 में लापरवाही के कारण हुई सड़क हादसों से जुड़े मौत के 1.20 लाख मामले दर्ज किए गए. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 लॉकडाउन के बावजूद हर दिन औसतन 328 लोगों ने अपनी जान गंवाई. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने 2020 की वार्षिक क्राइम इंडिया रिपोर्ट में इस बारे में खुलासा हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक, लापरवाही के कारण हुईं सड़क दुर्घटनाओं में तीन साल में 3.92 लाख लोगों की जान गई है. आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2020 में सड़क हादसों में एक लाख 20 हजार लोगों की मौत हुई है. जबकि, 2019 में यह आंकड़ा 1.36 लाख और 2018 में 1.35 लाख था. गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले एनसीआरबी की रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत में 2018 के बाद से हिट एंड रन के 1.35 लाख मामले दर्ज किए गए हैं. सिर्फ 2020 में हिट एंड रन के 41,196 मामले सामने आए. वहीं, 2019 में ऐसे 47,504, जबकि, 2018 में 47,028 मामले सामने आए थे.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में देश भर में हर दिन हिट एंड रन के औसतन 112 मामले सामने आए. सार्वजनिक सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाने से घायल होने के मामले 2020 में 1.30 लाख, 2019 में 1.60 लाख और 2018 में 1.66 लाख रहे. जबकि, इन वर्षों में गंभीर रूप से जख्मी होने क्रमश: 85,920, 1.12 लाख और 1.08 लाख मामले दर्ज किये गए. इन सबके बीच, देश भर में 2020 में रेल दुर्घटनाओं में लापरवाही से मौत के 52 मामले दर्ज किए गए. 2019 में ऐसे 55 और 2018 में 35 मामले दर्ज किए गए थे.

एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2020 के दौरान, भारत में चिकित्सा लापरवाही के कारण मौतों के 133 मामले दर्ज किये गए. वहीं, 2019 में ऐसे मामलों की संख्या 201 और 2018 में 218 थी. रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में नागरिक निकायों की लापरवाही के कारण मौत के 51 मामले सामने आए. 2019 में ऐसे मामलों की संख्या 147 और 2018 में 40 थी.

आंकड़ों की मानें तो 2020 में देश भर में अन्य लापरवाही के कारण मौत के 6,367 मामले दर्ज किए गए. जबकि, 2019 में ऐसे मामले 7,912 और 2018 में 8,687 थे. एनसीआरबी ने रिपोर्ट में कहा कि देश में 25 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक पूरी तरह लॉकडाउन लागू रहा और इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर आवाजाही बहुत सीमित थी. वहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराधों, चोरी, लूट, डकैती और झपटमारी के मामलों में गिरावट आई है.

Also Read: उत्तराखंड चुनाव: अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, AAP की सरकार बनने पर 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें