Loading election data...

एनसीडब्ल्यू चीफ ने कांग्रेस एमएलए पर साधा निशाना, बोलीं- एक तरफ कानून बनाते हो, दूसरी तरफ दुष्कर्म को बढ़ावा

NCW चीफ रेखा शर्मा ने दुष्कर्म को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कर्नाटक कांग्रेस के विधायक केआर रमेश कुमार पर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक के बयान पर एनसीडब्ल्यू की चीफ ने कहा कि यह दुखद है कि महिलाओं सहित लोगों की भलाई के लिए विधानसभा में मौजूद एक जनप्रतिनिधि इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2021 5:08 PM
an image

NCW Chairperson on Congress MLA राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ रेखा शर्मा ने दुष्कर्म को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कर्नाटक कांग्रेस के विधायक केआर रमेश कुमार पर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ रेखा शर्मा ने कहा कि यह दुखद है कि महिलाओं सहित लोगों की भलाई के लिए विधानसभा में मौजूद एक जनप्रतिनिधि इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. वह संवेदनशील नहीं हैं और नहीं जानते हैं कि दुष्कर्म का महिलाओं पर क्या प्रभाव पड़ता है.

राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ रेखा शर्मा ने कर्नाटक कांग्रेस विधायक रमेश कुमार को राज्य विधानसभा में दुष्कर्म वाली टिप्पणी के लिए फटकार लगाते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पास अभी भी ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो स्त्री द्वेषी हैं और महिलाओं के प्रति भयानक मानसिकता रखते हैं

एक ट्वीट में एनसीडब्ल्यू चीफ ने पूछा कि अगर वे सभाओं में बैठकर इस तरह बोलते हैं, तो वे अपने जीवन में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार कर रहे होंगे. बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि एक कहावत है कि जब दुष्कर्म अपरिहार्य है, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो. ठीक यही स्थिति है जिसमें आप हैं. रेखा शर्मा ने कांग्रेस विधायक के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ वे कानून बना रहे हैं, कानून मजबूत कर रहे हैं तो दूसरी तरफ दुष्कर्म को बढ़ावा दे रहे हैं. पार्टी को ऐसे लोगों को टिकट नहीं देना चाहिए और जनता को भी ऐसे लोगों को वोट नहीं देना चाहिए.

दरअसल, कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के पास गुरुवार को वक्त की कमी थी और उन्हें शाम छह बजे तक चर्चा को पूरा कराना था. जबकि, विधायक समय बढ़ाने का आग्रह कर रहे थे. विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने हंसते हुए कहा कि मैं उस स्थिति में हूं, जहां मुझे मजा लेना है और हां, हां करना है ठीक है. मुझे तो यही महसूस होता है. मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से चलानी चाहिए. मुझे सबसे कहना चाहिए कि आप अपनी बात जारी रखें. उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत केवल इतनी है कि सदन का कामकाज नहीं हो रहा है. इस पर पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि देखिए एक कहावत है, जब दुष्कर्म होना ही है, तो लेटो और मजे लो. आप एकदम इसी हालत में हैं.

Also Read: राज्यसभा के 12 सदस्यों के निलंबन पर विपक्ष और सरकार दोनों अड़े, खड़गे बोले- माफी नहीं मांगेंगे सांसद

Exit mobile version