नयी दिल्ली : एनडीए के उम्मीदवार और प्रभात खबर के पूर्व प्रधान संपादक हरिवंश आज दोबारा राज्यसभा के उपसभापति चुने गये हैं. उनके उपसभापति चुने जाने की घोषणा राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने की. उनका चुनाव वॉयस वोट के जरिये हुआ. भाजपा के राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने हरिवंश को उपाध्यक्ष के रूप में चुने जाने का प्रस्ताव पेश किया जिसका समर्थन सांसद थावरचंद गहलोत ने किया.
उपसभापति चुने जाने के बाद हरिवंश ने सभी के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि आपने एक ऐसे व्यक्ति को इस जिम्मेदारी के योग्य समझा जो बहुत ही साधारण परिवार का है और जो कभी अंग्रेजी मीडियम के स्कूल नहीं गया. वहीं राजद सांसद मनोज झा ने हार के बाद शायराना अंदाज में कहा कि तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझमें.
हरिवंश के उपसभापति चुने जाने पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि सामाजिक कार्यों और पत्रकारिता के जरिये हरिवंश जी ने अपनी एक ईमानदार पहचान बनायी है. जो उन्हें नहीं जानते थे वे भी अब उन्हें जान गये हैं. उन्होंने सबका भरोसा जीता है. मैंने पिछली बार ही कहा था कि जैसे हरि सबके होते हैं उसी तरह इस सदन के ‘हरि’ सबके हैं चाहे वे पक्ष के हों या विपक्ष के. पीएम मोदी ने कहा कि हरिवंश के अंदर पत्रकारिता अभी भी जीवित है. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं.
The respect I hold for Harivansh ji, each member of the House shares. He has earned this respect. His unbiased role in the Parliament strengthens our democracy: Prime Minister Modi in Rajya Sabha on the election of Harivansh as Rajya Sabha Deputy Chairman pic.twitter.com/XH3OfhDEra
— ANI (@ANI) September 14, 2020
एनडीए उम्मीदवार हरिवंश का मुकाबला विपक्ष के मनोज झा के साथ था. मनोज झा राजद के सांसद हैं. हरिवंश और मनोज झा दोनों ही बिहार के सांसद हैं. कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी हरिवंश को उपसभापति चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि वे सभी दलों के नेता हैं.