NDA Opened for Women Officers: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) ने अब महिला अधिकारियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं, जो गर्व की बात है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मेजर शैली गहलावत ने उक्त बातें कही. मेजर शैली गहलावत ने कहा कि सशस्त्र बल जेंडर-न्यूट्रल हैं. उन्होंने कहा कि शारीरिक, मानसिक परीक्षण एवं चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष है और यह उन महिलाओं के लिए एक बड़ा अवसर है, जो हमारे देश की सेवा करना चाहती हैं.
मेजर शैली गहलावत ने कहा कि वर्तमान में मैं सूडान और दक्षिण सूडान के बीच एक संघर्ष क्षेत्र अबेई में तैनात हूं. यह यूएन मिशन (UNISFA) है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया है. हमारे माता-पिता थोड़े तनावग्रस्त हो सकते हैं, लेकिन वे तनाव से अधिक गर्वित हैं.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NDA/NA I 2022 में हिस्सा लेने के लिए तकरीबन 6.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या 1.47 लाख थी. वहीं, इससे भी पहले आयोजित की गई NDA/NA II प्रवेश परीक्षा 2021 में हिस्सा लेने के लिए तकरीबन 3.98 लाख पुरुष अभ्यर्थियों ने और 1.70 लाख महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
बताते चलें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली NDA/NA प्रवेश परीक्षा 12वीं पास/अपीयरिंग अभ्यर्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है. आयोग इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार करता है. अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन तथा इससे जुड़े अपडेट्स के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए. अगर आप भी NDA/NA परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस बचे हुए समय में इस परीक्षा की कम्प्लीट तैयारी के लिए सफलता की मदद ले सकते हैं. अभ्यर्थी सफलता के NDA Online Course: Join Now की मदद से घर पर रहकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं और इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं.