Loading election data...

NDA Meeting: कई प्रस्ताव पारित, 2025 में बिरसा मुंडा और सरदार पटेल की मनायी जाएगी 150वीं वर्षगांठ

NDA Meeting: चंडीगढ़ में गुरुवार को एनडीए के मुख्यमंत्रियों की बड़ी बैठक हुई. जिसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए.

By ArbindKumar Mishra | October 17, 2024 10:12 PM

NDA Meeting: एनडीए बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आजादी के बाद यह पहली बार था कि जम्मू-कश्मीर में शपथ ग्रहण समारोह भारतीय संविधान के अनुसार आयोजित किया गया था. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में शपथ समारोह जम्मू-कश्मीर के संविधान के अनुसार होता था.

आपातकाल लगाकर जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या की गई, 2025 में की जाएगी चर्चा

जेपी नड्डा ने कहा, अमित शाह जी ने एक प्रस्ताव रखा कि 2025 में हम चर्चा करेंगे कि कैसे आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की गई. इसके अलावा जेपी नड्डा ने बताया, अगले साल हम बिरसा मुंडा और सरदार पटेल की 150वीं वर्षगांठ और अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाएंगे.

इन नेताओं ने भी अपनी बातें रखीं

आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने चर्चा की कि हम आत्मनिर्भर भारत के पथ पर कैसे आगे बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह ने चर्चा की कि भारत ने डिजिटल इंडिया में कैसे प्रगति की है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस जी ने भारत के लिए 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के बारे में बात की. यह निर्णय लिया गया कि हमारे संबंधित राज्यों में एक पेड़ मां के नाम को आगे बढ़ाया जाना चाहिए. पीएम ने इस बैठक में 11 निष्कर्ष बिंदु दिए. यह सबसे बड़ी गैर-कांग्रेसी कांग्रेस थी.

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने बैठक के बाद क्या कहा?

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्रियों की परिषद एनडीए की बैठक के समापन के बाद मणिपुर के सीएम और भाजपा नेता एन बीरेन सिंह ने कहा, हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की जीत गेम चेंजर है. यह मोदी जी का कमाल है. मैं हरियाणा के सीएम सैनी जी को बधाई देता हूं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्या कहा?

चंडीगढ़ में एनडीए की मुख्यमंत्रियों की परिषद की बैठक के समापन के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, यह बैठक भविष्य के लिए हमारे संबंधित राज्यों में विकास और सहयोग के दृष्टिकोण से अलग थी. प्रधानमंत्री ने हम सभी को कई कार्य दिए हैं.

Next Article

Exit mobile version