NDA: बिहार के एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री से मिलकर दिया एकजुटता का संदेश

दिल्ली में अगर भाजपा चुनाव जीतती है तो इसका सियासी असर बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ना तय माना जा रहा है. दिल्ली में एनडीए की जीत से बिहार में इंडिया गठबंधन का हौसला कमजोर होगा, जबकि एनडीए पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगा.

By Anjani Kumar Singh | February 7, 2025 6:02 PM
an image

NDA: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले शुक्रवार को बिहार के सभी एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. दिल्ली में अगर भाजपा चुनाव जीतती है तो इसका सियासी असर बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ना तय माना जा रहा है. दिल्ली में एनडीए की जीत से बिहार में इंडिया गठबंधन का हौसला कमजोर होगा, जबकि एनडीए पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगा. प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान बिहार के सांसदों की ओर से मिथिला पेंटिंग, मिथिला पाग और मखाना भेंट किया गया. हाल ही में पेश बजट में बिहार के लिए कई अहम घोषणा की गयी है, जिसमें मखाना बोर्ड के गठन का भी प्रस्ताव है.

मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने अपने विभाग की एक विजुअल डायरी प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की. दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिथिला का पाग और मखाना का माला भी पहनाया. इस दौरान एनडीए के राज्यसभा सांसद भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि विपक्षी दलों की ओर से इस बार के केंद्रीय बजट को बिहार का बजट करार दिया गया था. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए इस मुद्दे को भी उठाने की कोशिश करेगा. 

एनडीए की मजबूती का संदेश देने की कोशिश

दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में बिखराव देखा गया. इंडिया गठबंधन में शामिल कई दलों ने कांग्रेस की बजाय आम आदमी पार्टी का समर्थन किया. वहीं चुनाव के दौरान कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर तीखे हमले किए. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से एक-दूसरे पर तीखे वार किए गए. जबकि दिल्ली चुनाव में एनडीए गठबंधन एकजुट रहा. भाजपा ने जदयू और चिराग पासवान की पार्टी को एक-एक सीट दी और तीनों दलों ने मिलकर चुनाव प्रचार अभियान चलाया. दिल्ली के चुनाव परिणाम अगर भाजपा के पक्ष में जाता है तो एनडीए गठबंधन और मजबूत होगा.

इसका असर इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव पर दिखेगा. ऐसे में प्रधानमंत्री के साथ एनडीए सांसदों की मुलाकात को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अहम संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं बिहार में इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद के बीच तनाव दिख रहा है. दोनों दलों के बीच सीटों की संख्या को लेकर अभी से बयानबाजी हो रही है. 

Exit mobile version