17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘इंडिया’ पर निशाना, EVM पर चुटकी, दस साल को बताया सिर्फ ट्रेलर… जानें नरेंद्र मोदी ने और क्या कहा

NDA Parliamentary Party Meeting: एनडीए संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी संसदीय दल का नेता चुना गया. इस दौरान उन्होंने सभा में बोलते हुए कहा कि हमारे 10 साल तो बस ट्रेलर है, हम अपने देश के विकास के लिए और अधिक मेहनत और तेजी से काम करेंगे.

NDA Parliamentary Party Meeting: एनडीए संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से पीएम मोदी संसदीय दल का नेता चुनने के बाद एनडीए ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. साथ ही सांसदों की लिस्ट भी राष्ट्रपति को सौंप दी गई है.  9 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. शाम 6 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. इससे पहले संसद के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार को सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना गया. एनडीए  संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बैठक को संबोधित किया. उन्होंने बीते 10 सालों में गठबंधन की सफलता और उपलब्धियों का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला किया. नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कई बातों का जिक्र किया. उनके भाषण की 10 बड़ी बातें इस प्रकार हैं.

  • 1. पीएम मोदी ने मंच से कहा कि मैं राष्ट्र के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. मैं सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध रहता  हूं, हम सभी को देश के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है.
  • 2. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे 10 साल तो बस ट्रेलर है, हम अपने देश के विकास के लिए और अधिक मेहनत और तेजी से काम करेंगे.
  • 3. कांग्रेस 10 साल बाद भी 100 का आंकड़ा नहीं छू सकी, पिछले तीन लोकसभा चुनाव में उनकी कुल सीट इस चुनाव में हमारी सीटों से भी कम है.
  • 4. एनडीए ऐसे दलों का जमावड़ा नहीं है जो सत्ता के लिए साथ आए हैं, बल्कि यह राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत के प्रति समर्पित स्वाभाविक गठबंधन है.
  • 5. विपक्ष ने 2024 के लोकसभा नतीजों को हमारी हार के रूप में पेश करने की कोशिश की लेकिन हमारे देश के लोग जानते हैं कि हम कभी नहीं हारे.
  • 6. मैं 2024 के लोकसभा नतीजों को एनडीए की शानदार जीत के रूप में देखता हूं, लेकिन विपक्ष ने हमारी जीत को खारिज करने की कोशिश की.
  • 7. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की ताकत यह है कि ईवीएम और निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने वालों को नतीजों ने चुप करा दिया.
  • 8. एनडीए सरकार अगले 10 सालों में सुशासन, विकास और आम नागरिकों के जीवन में न्यूनतम हस्तक्षेप पर ध्यान केंद्रित करेगी.
  • 9. विपक्ष पर हमला करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन दलों ने पहले ही कहना शुरू कर दिया है कि गठबंधन केवल लोकसभा चुनावों के लिए था. यह उनके चरित्र और सत्ता के लिए भूख को दर्शाता है.
  • 10. एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए एनडीए का मतलब है न्यू इंडिया, डेवलप्ड इंडिया, एस्पिरेशनल इंडिया.
  • संसदीय दल का नेता कौन होता है
  • पीएम मोदी संसदीय दल के नेता बन गये हैं. एनडीए गठबंधन ने सर्वसम्मति से उन्हें संसदीय दल का नेता चुना है. संसदीय नेता का अर्थ होता है सदन का नेता. लोकसभा के नियमों के अनुसार सदन का नेता वो होता है जो सबसे बड़े दल का नेता हो इसका सीधा अर्थ प्रधानमंत्री या प्रधानमंत्री की ओर से सदन के नेता के रूप में काम करने के लिये नामित कोई अन्य मंत्री जो लोकसभा का सदस्य है, से है.
  • Also Read: Today News Wrap: 9 जून को शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी, NDA ने राष्ट्रपति को सौंपा सांसदों का समर्थन पत्र, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें