NDA Meeting: नौ जून को शाम 7.15 बजे नरेंद्र मोदी लेंगे शपथ
NDA Meeting : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) फिर एक बार केंद्र में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. इस बीच प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी नौ जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. आपको बता दें कि एनडीए के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े से अधिक है. इस बैठक से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें हमारे साथ
लाइव अपडेट
राष्ट्रपति 9 जून 2024 को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह रविवार 9 जून को होगा.
राष्ट्रपति 9 जून 2024 को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह रविवार 9 जून को होगा.
एनडीए की बैठक
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए की बैठक हो रही है. बैठक में मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा की जा रही है. बैठक में कैबिनेट को लेकर भी चर्चा हो रही है. बैठक में एनडीए के बड़े नेता शामिल हैं. जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान, टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हैं.
एनडीए की बैठक
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए की बैठक हो रही है. बैठक में मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा की जा रही है. बैठक में कैबिनेट को लेकर भी चर्चा हो रही है. बैठक में एनडीए के बड़े नेता शामिल हैं. जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान, टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हैं.
सरकार बनाने का मिला न्योता
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. राष्ट्रपति ने एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को नई सरकार गठन करने का न्योता दिया है. 9 जून के नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
सरकार बनाने का राष्ट्रपति देंगी न्योता
एनडीए संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से पीएम मोदी संसदीय दल का नेता चुनने के बाद एनडीए ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. आज शाम छह बजे राष्ट्रपति से नरेंद्र मोदी मुलाकात कर सकते हैं. राष्ट्रपति उन्हें सरकार बनाने का न्योता देंगी. 9 जून को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी.
एलके आडवाणी से मिले नरेंद्र मोदी
संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने इस दौरान पूर्व डिप्टी पीएम एलके आडवाणी से भी मुलाकात की.
एनडीए ने किया सरकार बनाने का दावा
एनडीए संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से पीएम मोदी संसदीय दल का नेता चुनने के बाद एनडीए ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 9 जून को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी. शाम 6 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.
हमने जो 10 साल काम किया, वो तो सिर्फ ट्रेलर था, बोले पीएम मोदी
सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का जनादेश एक बात को बार-बार पुख्ता कर रहा है कि आज के परिदृश्य में देश का भरोसा सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर है. जब इतना अटूट भरोसा हो तो देश की अपेक्षाएं बढ़ना स्वाभाविक है. मैंने पहले भी कहा था कि हमने जो 10 साल काम किया, वो तो सिर्फ ट्रेलर है... ये सिर्फ चुनावी बयान नहीं था, ये मेरा कमिटमेंट था...
watch | Prime Minister Narendra Modi says, "The mandate of 2024 is strengthening one thing again and again that in today's scenario, the country trusts only NDA. When there is such unbreakable trust, it is natural for the expectations of the country to increase. I consider this… pic.twitter.com/QDlPIEx1Qq
— ANI (@ANI) June 7, 2024
देश की जनता को गुमराह करने के लिए पार्चियां बांटी गई, बोले पीएम मोदी
सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे केवल सत्ता सुख के लिए साथ नजर आते हैं. देश की जनता को गुमराह करने के लिए पार्चियां बांटी गई जिसका नतीजा यह हुअ कि चुनाव के परिणाम के बाद लोग कांग्रेस से वादे को पूरा करने को कह रहे हैं. कांग्रेस दफ्तर के बाहर पर्ची वाले खड़े नजर आ रहे हैं.
मैंने किसी से पूछा, नंबर तो ठीक हैं, बताओ EVM जिंदा है कि मर गया: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब 4 जून को नतीजे आ रहे थे, मैं काम में व्यस्त था. बाद में फोन आने लगे. मैंने किसी से पूछा, नंबर तो ठीक हैं, बताओ EVM जिंदा है कि मर गया... इन लोगों (विपक्ष) ने तय कर लिया था कि लोग भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर विश्वास करना बंद कर देंगे. उन्होंने लगातार EVM को गाली दी. मुझे लगा कि वे EVM का जनाजा निकालेंगे.
watch | PM Narendra Modi says, "When results were coming out on 4th June, I was busy with work. Phone calls started coming in later. I asked someone, numbers are fine, tell me EVM zinda hai ki mar gaya. These people (Opposition) had decided to ensure that people stop believing… pic.twitter.com/X6nWABhzcH
— ANI (@ANI) June 7, 2024
ईवीएम जिंदा है या मर गया ? पीएम मोदी का विपक्ष पर जोरदार हमला
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईवीएम का जिक्र किया और कहा- इस बार ईवीएम ने विपक्ष को चुप करा दिया. उन्होंने कहा कि ईवीएम जिंदा है या मर गया ? अब पांच साल ईवीएम नहीं सुनाई देगा. वो पुरानी सोच वाले लोग हैं. विपक्ष ईवीएम को गाली देता था.
10 साल के बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़ों को नहीं छू पाई, बोले पीएम मोदी
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा व्यवहार बताता है कि हम जीत को पचाना जानते हैं. हम विजय को पचाते हैं और हारे हुए लोगों का उपहास नहीं उड़ाते हैं. ये एनडीए की महाविजय है. उन्होंने कहा कि 10 साल के बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़ों को नहीं छू पाई. पिछले तीन चुनाव में जितनी सीट कांग्रेस को मिली, उसे जोड़ भी दिया जाए तो इस बार हमारी सीट के बराबर नहीं कर पाई है.
ईवीएम जिंदा है या मर गया ? पीएम मोदी का विपक्ष पर जोरदार हमला
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इवीएम का जिक्र किया और कहा- इस बार ईवीएम ने विपक्ष को चुप करा दिया. उन्होंने कहा कि ईवीएम जिंदा है या मर गया ? अब पांच साल ईवीएम नहीं सुनाई देगा. वो पुरानी सोच वाले लोग हैं. विपक्ष ईवीएम को गाली देता था.
ईवीएम जिंदा है या मर गया ? पीएम मोदी का विपक्ष पर जोरदार हमला
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईवीएम का जिक्र किया और कहा- इस बार ईवीएम ने विपक्ष को चुप करा दिया. उन्होंने कहा कि ईवीएम जिंदा है या मर गया ? अब पांच साल ईवीएम नहीं सुनाई देगा. वो पुरानी सोच वाले लोग हैं. विपक्ष ईवीएम को गाली देता था.
NDA भारत के इतिहास का सबसे सफल गठबंधन, बोले पीएम मोदी
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में भले एक भी सीट ना मिली हो लेकिन वहां हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है. दक्षिण भारत में नई राजनीति की नीव रखी गई है. हमने जहां कम वहां हम की भावना से काम किया. उन्होंने कहा कि यह भारत के इतिहास का सबसे सफल गठबंधन है, हमारा उद्देश्य हमारे सभी फैसलों में आम-सहमति पाने का होगा.
आदिवासी बहुल राज्यों को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में 10 राज्य ऐसे हैं जहां हमारे आदिवासी भाइयों की संख्या निर्णायक रूप से अधिक है, एनडीए इन 10 राज्यों में से 7 में सेवा कर रहा है. चाहे वह गोवा हो या पूर्वोत्तर, जहां ईसाइयों की संख्या निर्णायक रूप से अधिक है, एनडीए को उन राज्यों में भी सेवा करने का अवसर मिला है.
देश ने गुड गवर्नेंस को 10 साल जिया है, बोले पीएम मोदी
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए का मतलब है गुड गवर्नेंस...देश के लोगों ने पिछले दस साल में यह महसूस किया है. गरीबों का कल्याण ही हमारा मकसद है.
देश ने गुड गवर्नेंस को 10 साल जिया है, बोले पीएम मोदी
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए का मतलब है गुड गवर्नेंस...देश के लोगों ने पिछले दस साल में यह महसूस किया है. गरीबों का कल्याण ही हमारा मकसद है.
हमारे बीच विश्वास का पुल बहुत मजबूत, बोले पीएम मोदी
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि सभी ने सर्वसम्मति से मुझे एनडीए का नेता चुनने का काम किया है. आप सभी ने मुझे एक नई जिम्मेदारी दी है. मैं आपका बहुत आभारी हूं. जब मैं 2019 में इस सदन को संबोधित कर रहा था, तो आप सभी ने मुझे नेता के रूप में चुना था, तब मैंने एक बात पर जोर दिया था, वह है विश्वास... आज जब आप मुझे यह भूमिका दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि हमारे बीच विश्वास का पुल बहुत मजबूत है. यह रिश्ता विश्वास की मजबूत नींव पर है जो सबसे बड़ी पूंजी है.
हमारा गठबंधन सबसे सफल गठबंधन : पीएम मोदी
एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस सभाकक्ष में उपस्थित घटक दलों के सभी नेताओं, सभी नवनिर्वाचित सांसदों और हमारे राज्यसभा सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं... मेरे लिए खुशी की बात है कि आज इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है... जीत कर आए सभी नेता बधाई के पात्र हैं. जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की है, मैं आज इस केंद्रीय कक्ष से उन्हें नमन करता हूं, उनका वंदन करता हूं. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम 22 राज्य में शासन कर रहे हैं. यह गठबंधन की जीत है. हमारा गठबंधन सबसे सफल गठबंधन है.
watch | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says "I express my heartfelt gratitude to all the leaders of the constituent parties present in this assembly hall, all the newly elected MPs and our Rajya Sabha MPs. It is a matter of happiness for me… pic.twitter.com/yBDoHmDsZF
— ANI (@ANI) June 7, 2024
हमारा गठबंधन सबसे सफल गठबंधन : पीएम मोदी
एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस सभाकक्ष में उपस्थित घटक दलों के सभी नेताओं, सभी नवनिर्वाचित सांसदों और हमारे राज्यसभा सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं... मेरे लिए खुशी की बात है कि आज इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है... जीत कर आए सभी नेता बधाई के पात्र हैं. जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की है, मैं आज इस केंद्रीय कक्ष से उन्हें नमन करता हूं, उनका वंदन करता हूं. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम 22 राज्य में शासन कर रहे हैं. यह गठबंधन की जीत है. हमारा गठबंधन सबसे सफल गठबंधन है.
watch | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says "I express my heartfelt gratitude to all the leaders of the constituent parties present in this assembly hall, all the newly elected MPs and our Rajya Sabha MPs. It is a matter of happiness for me… pic.twitter.com/yBDoHmDsZF
— ANI (@ANI) June 7, 2024
यह पल मुझे भवुक करने वाला, बोले पीएम मोदी
एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा- सभी का दिल से आभार...हर दल के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है. मैं उन्हें सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं. उन्होंने कहा कि एनडीए के नेताओं ने मुझे नई जिम्मेदारी दी है. पिछली बार आपने मुझे चुना था तो मैंने एक शब्द का इस्तेमाल किया था-विश्वास...जो आज भी अटूट है. यह पल मुझे भवुक करने वाला है. इसके लिए आपका जितना धन्यवाद दूं वो कम है.
संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी
NDA के संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का सभी नेताओं ने अनुमोदन किया. इसके बाद सेंट्रल हॉल तालियों से गूंज उठा.
अनुप्रिया पटेल और पवन कल्याण ने मोदी के नाम का समर्थन किया
एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए जन सेना पार्टी के नेता पवन कल्याण ने कहा कि हमारी पार्टी नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करती है. मैं चाहता हूं कि मोदी जी देश को और आगे लेकर जाएं. अनुप्रिया पटेल ने भी नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया है.
जीतनराम मांझी ने किया नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन
एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए 'हम' पार्टी के नेता जीतनराम मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करती है.
भारत की जनता को नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा : चिराग पासवान
एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा कि मैं मोदी का अभिनंदन करता हूं जिनकी वजह से एनडीए को चुनाव में जीत मिली. भारत की जनता को नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है. हमारी पार्टी नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करती है.
एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने क्या कहा
एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारा जोड़ ऐसा है जो टूटने वाला नहीं है. मैं मोदी जी का अभिनंदन करता हूं जो तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. वहीं एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम का हमारी पार्टी समर्थन करती है.
शपथ ग्रहण आज हो जाता तो अच्छा होता: नीतीश कुमार
बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि शपथ ग्रहण आज हो जाता तो अच्छा होता. हम पूरी तरह से मोदी के साथ हैं. जो काम रह गया है वो मोदी जी इस बार पूरा करेंगे.
'इस बार जो इधर-उधर जीत गया है, वो अगली बार हारेंगे', एनडीए की बैठक में बोले नीतीश कुमार
एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम और जेडीयू के नेता नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. खुशी की बात है कि वे 10 साल से पीएम हैं और फिर पीएम बनने जा रहे हैं. जो काम बचा है वे उस काम को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार जो इधर-उधर जीत गया है वो अगली बार हारेंगे.
चंद्रबाबू नायडू ने क्या कहा
एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि टीडीपी एनडीए के साथ है. हम पीएम मोदी के 'सबका साथ-सबका विकास' के साथ मिलकर चलेंगे.
चंद्रबाबू नायडू, कुमारस्वामी ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया
टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू, जेडीएस नेता कुमारस्वामी के साथ-साथ अन्य गठबंधन के नेताओं ने भी राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का अनुमोदन किया.
आने वाले पांच साल में हमारी शक्ति और बढ़ेगी: नितिन गडकरी
एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका मैं अनुमोदन करता हूं. हमारा देश विश्व की शक्ति बने इसके लिए नरेंद्र मोदी ने काम किया है. अपने काम से उन्होंने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. आने वाले पांच साल में हमारी शक्ति और बढ़ेगी.
शाह ने राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन किया
एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह प्रस्ताव देश की जनता के मन की है. शाह ने राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन किया.
राजनाथ सिंह ने NDA के संसदीय दल के नेता के लिए रखा मोदी के नाम का प्रस्ताव
राजनाथ सिंह ने NDA के संसदीय दल के नेता के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसके बाद एक बार फिर पूरा हॉल मोदी-मोदी के नारे से गूंज उठा.
राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव
एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री और पार्टी सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सब यहां नेता के चयन के लिए पहुंचे हैं. मैं सोचता हूं कि इसके लिए नरेंद्र मोदी का नाम सर्वोतम है. उनके इतना कहते ही सांसदों ने तालियां बजाई. उन्होंने कहा कि देश में तीसरी बार हमारी सरकार बन रही है और 1962 के बाद कोई आदमी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. यह हमारा सौभाग्य है.
राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव
एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री और पार्टी सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सब यहां नेता के चयन के लिए पहुंचे हैं. मैं सोचता हूं कि इसके लिए नरेंद्र मोदी का नाम सर्वोतम है. उनके इतना कहते ही सांसदों ने तालियां बजाई. उन्होंने कहा कि देश में तीसरी बार हमारी सरकार बन रही है और 1962 के बाद कोई आदमी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. यह हमारा सौभाग्य है.
पीएम मोदी ने संविधान को नमन किया
एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं. मैं सभी सांसदों और यहां पहुंचे नेताओं का स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हर पल देश की सेवा में लगे रहते हैं. यहां चर्चा कर दें कि बैठक में पहुंचने के दौरान पीएम मोदी ने संविधान को नमन किया.
watch | Delhi: Newly elected MPs, Chief Ministers and other leaders of the NDA chant 'Modi-Modi' during the NDA Parliamentary Party meeting at Samvidhan Sadan (Old Parliament) pic.twitter.com/WuFZz9YAbD
— ANI (@ANI) June 7, 2024
पीएम मोदी ने संविधान को नमन किया
एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं. मैं सभी सांसदों और यहां पहुंचे नेताओं का स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हर पल देश की सेवा में लगे रहते हैं. यहां चर्चा कर दें कि बैठक में पहुंचने के दौरान पीएम मोदी ने संविधान को नमन किया.
https://x.com/ANI/status/1798967280644006280
पीएम मोदी ने संविधान को नमन किया
एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं. मैं सभी सांसदों और यहां पहुंचे नेताओं का स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हर पल देश की सेवा में लगे रहते हैं. यहां चर्चा कर दें कि बैठक में पहुंचने के दौरान पीएम मोदी ने संविधान को नमन किया.
watch | Delhi: Newly elected MPs, Chief Ministers and other leaders of the NDA chant 'Modi-Modi' during the NDA Parliamentary Party meeting at Samvidhan Sadan (Old Parliament) pic.twitter.com/WuFZz9YAbD
— ANI (@ANI) June 7, 2024
बैठक में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय दल की बैठक में भाग लेने पहुंच चुके हैं. उनके पहुंचते ही उनके समर्थन में एनडीए के सांसदों ने नारे लगाए. उनके पहुंचते ही मोदी मोदी के नारे सांसद लगाने लगे.
watch | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament for the NDA Parliamentary Party meeting.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/6cjbsYxtJL
बैठक में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय दल की बैठक में भाग लेने पहुंच चुके हैं. उनके पहुंचते ही उनके समर्थन में एनडीए के सांसदों ने नारे लगाए. उनके पहुंचते ही मोदी मोदी के नारे सांसद लगाने लगे.
watch | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament for the NDA Parliamentary Party meeting.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/6cjbsYxtJL
नितिन गडकरी एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे
नागपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित बीजेपी नेता नितिन गडकरी एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंच चुके हैं जिसका वीडियो सामने आया है.
watch | Elected from Nagpur Lok sabha seat, BJP leader Nitin Gadkari arrives at Parliament for NDA Parliamentary Party meeting pic.twitter.com/K5lR0k7cTM
— ANI (@ANI) June 7, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी नौ जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे, बोले प्रह्लाद जोशी
बीजेपी नेता प्रह्लाद जोशी ने संसदीय दल की बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.
रेल मंत्रालय बिहार को ही दिया जाना चाहिए, जेडीयू की निर्वाचित सांसद लवली आनंद ने कहा
यह पूछे जाने पर कि क्या नए मंत्रिमंडल में रेल मंत्रालय का प्रभार जेडीयू को दिया जाएगा? बिहार के शिवहर से जेडीयू की निर्वाचित सांसद लवली आनंद ने कहा कि हां, निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए, ऐसा हमेशा होता रहा है. बिहार को विशेष दर्जा भी मिलना चाहिए.
watch | Delhi | On being asked if the Railway ministry portfolio should be given to JD(U) in the new Cabinet, JD(U) MP-elect from Bihar's Sheohar, Lovely Anand says, "Yes, it certainly should be given, it has always happened. Bihar should also get special status." pic.twitter.com/iKeYJ2Zzu6
— ANI (@ANI) June 7, 2024
चुनाव परिणाम मायने रखता है
मेरठ से बीजेपी सांसद अरुण गोविल एनडीए की बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं. इस दौरान जब उनसे मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम मायने रखता है.
VIDEO | “The result matters. We worked for it and finally we are here,” says BJP MP from Meerut Arun Govil as he arrives to attend NDA meeting to elect Narendra Modi as their leader, paving the way for him to take oath as prime minister for a third term.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2024
(Full video available on… pic.twitter.com/K9816uALTk
एनडीए सांसदों की बैठक कुछ देर में होगी शुरू
एनडीए सांसदों की बैठक कुछ देर में शुरू होगी. एक वीडियो संविधान सदन (पुरानी संसद) से सामने आया है जिसे संसद टीवी ने जारी किया है.
watch | NDA MPs meeting to begin shortly.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
Visuals from Samvidhan Sadan (Old Parliament); Source: Sansad TV pic.twitter.com/FwIdg51I1E
गठबंधन के सभी दल पीएम मोदी के साथ खड़े थे और खड़े रहेंगे, बोले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज एनडीए सांसदों की बैठक होने जा रही है. पीएम मोदी एनडीए के नेता के तौर पर पहली बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं. बहुत जल्द पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. हमें खुशी है कि देश की जनता ने विपक्ष को नकारने का काम किया है. हमारे गठबंधन के सभी दल पीएम मोदी के साथ खड़े थे और हम आगे भी खड़े रहेंगे.
watch | Maharashtra CM Eknath Shinde says "NDA MP meeting will take place today. At the meeting the day before yesterday, all the NDA leaders chose PM Modi as the leader of the party. PM Modi is going to chair the first meeting as the leader of NDA. This is an important meeting.… pic.twitter.com/goNRB4FPMQ
— ANI (@ANI) June 7, 2024
चिराग पासवान को पार्टी की संसदीय समिति का नेता चुना गया
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पार्टी की संसदीय समिति का नेता चुना गया है. दिल्ली में आज हुई बैठक का वीडियो सामने आया है.
watch | Delhi: Lok Janshakti Party (Ram Vilas) National President Chirag Paswan was chosen as the leader of the Parliamentary Committee of the party. pic.twitter.com/3y5R9IjOlk
— ANI (@ANI) June 7, 2024
सीएम विष्णु देव साय ने क्या कहा
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित सांसदों, सीएम, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक होने जा रही है. हम सभी छत्तीसगढ़ से यहां पहुंचे हैं. हमारे दोनों डिप्टी सीएम और 10 नवनिर्वाचित सांसद बैठक में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं.
watch | Delhi: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, "There is a meeting of all newly elected MPs, CMs, Deputy CMs and state presidents. All of us have reached here from Chhattisgarh. Both of our Deputy CMs and 10 newly elected NPs have reached here to attend the meeting..." pic.twitter.com/d17dtRHqBS
— ANI (@ANI) June 7, 2024
सीएम योगी एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे जिसका वीडियो सामने आया है.
watch | Delhi: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrives for the NDA Parliamentary party meeting. pic.twitter.com/gGMEWrxdZE
— ANI (@ANI) June 7, 2024
कंगना रनौत एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचीं
भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए संसद पहुंचीं जिसका वीडियो सामने आया है.
watch | Delhi: BJP MP-elect and actor Kangana Ranaut arrived at the Parliament for NDA Parliamentary party meeting. pic.twitter.com/Q6C7SgQg0J
— ANI (@ANI) June 7, 2024
रेल मंत्रालय की मांग पक्की हो गई, यह बिहार के हिस्से में आएगा, बोले आनंद मोहन
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू संसदीय बैठक पर आनंद मोहन की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि रेल मंत्रालय की मांग पक्की हो गई है. यह बिहार के हिस्से में रहा है. पिछड़े बिहार को रेल मंत्रालय की ज्यादा जरूरत है. सीएम नीतीश कुमार ने पिछले 16 सालों में बिहार को ‘जंगल-राज’ से बाहर निकाला और विकासशील बिहार बनाने का काम किया. यदि हम इसे पंख देना चाहते हैं, तो ‘विशेष’ राज्य की मांग पूरी होनी चाहिए.
watch | Delhi: On JDU parliamentary meeting at Bihar CM Nitish Kumar's residence, gangster-turned-politician Anand Mohan says, "The demand for the railway ministry is confirmed. It has been in Bihar's share... The Backward Bihar needs the railway ministry... The CM took Bihar… pic.twitter.com/XThO9b0WFV
— ANI (@ANI) June 7, 2024
9 जून को प्रधानमंत्री के शपथ लेने की उम्मीद
आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण जारी रहेगा या नहीं, यह पूछे जाने पर टीडीपी नेता के रविंद्र कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हां, हम इसे जारी रखेंगे. इसमें कोई समस्या नहीं है. आज एनडीए की बैठक है. इससे पहले 5 जून को प्रारंभिक बैठक हुई थी. आज दूसरी बैठक होने जा रही है. 9 जून को प्रधानमंत्री के शपथ लेने की उम्मीद है.
watch | Delhi: When asked if Muslim Reservation will continue in Andhra Pradesh, TDP leader K Ravindra Kumar says, "...Yes, we will continue that. There is no problem at all."
— ANI (@ANI) June 7, 2024
He also says, "...Today, there is NDA meeting. A preliminary meeting was held on 5th June. Today is… pic.twitter.com/MCdoXEdp3v
चिराग पासवान के आवास सभी पांच सांसदों की बैठक जारी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) संसदीय दल की बैठक पार्टी प्रमुख चिराग पासवान की अगुवाई में दिल्ली स्थित उनके आवास पर शुरू हो गई है. बैठक में सभी पांच सांसद मौजूद हैं.
Lok Jansakti Party (Ramvilas) parliamentary party meeting begins under the leadership of party chief Chirag Paswan at his residence in Delhi. All five MPs are present in the meeting.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी: अजीत पवार
NDA घटक दलों की मांग पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजीत पवार ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है… सब ठीक ठाक होने वाला है. सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
watch | Delhi: Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar says "The govt (NDA) will complete its 5-year term. We have around 300 seats so 100% we will complete our term of 5 years. Everything is going to be fine..." pic.twitter.com/ne78utEdfY
— ANI (@ANI) June 7, 2024
दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू की बैठक जारी
दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू संसदीय बैठक पर भागलपुर से पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद अजय कुमार मंडल भी पहुंचे. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पार्टी में कुछ बनने के बारे में कभी नहीं सोचता. मैं पार्टी का सिपाही हूं. हमारे नेता ही फैसला लेने का काम करते हैं. वे जो भी फैसला लेंगे, मैं उसे मानूंगा और जैसा वे कहेंगे, वैसा ही करूंगा. मैं यह नहीं कह सकता कि मंत्री कौन होंगे.
watch | Delhi: On JDU parliamentary meeting at Bihar CM Nitish Kumar's residence, the party's newly elected MP from Bhagalpur Ajay Kumar Mandal says, "... I never think of becoming anything in the party. I am a soldier of the party... It is the leader who will make decisions. I… pic.twitter.com/7ELd3MJCFr
— ANI (@ANI) June 7, 2024
नीतीश कुमार के आवास पर बैठक शुरू
दिल्ली में जेडी(यू) के नेता आज सुबह पार्टी संसदीय दल की बैठक के लिए बिहार के सीएम और पार्टी नेता नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचने लगे हैं. पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर पहुंचने की तस्वीर सामने आई है.
watch | Delhi: JD(U) leaders begin arriving at the residence of Bihar CM and party leader Nitish Kumar for the party's Parliamentary Party meeting this morning.Visuals of party MP-elect Devesh Chandra Thakur arriving at the residence. pic.twitter.com/HAksUbUxrf
— ANI (@ANI) June 7, 2024
नीतीश कुमार के आवास पर बैठक शुरू
दिल्ली में जेडी(यू) के नेता आज सुबह पार्टी संसदीय दल की बैठक के लिए बिहार के सीएम और पार्टी नेता नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचने लगे हैं. पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर पहुंचने की तस्वीर सामने आई है.
watch | Delhi: JD(U) leaders begin arriving at the residence of Bihar CM and party leader Nitish Kumar for the party's Parliamentary Party meeting this morning.Visuals of party MP-elect Devesh Chandra Thakur arriving at the residence. pic.twitter.com/HAksUbUxrf
— ANI (@ANI) June 7, 2024
राष्ट्रपति से मिलेंगे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य
खबरों की मानें तो नरेंद्र मोदी के एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपेंगे.
नरेंद्र मोदी को नेता चुनने के लिए आज एनडीए संसदीय दल की बैठक
नरेंद्र मोदी को नेता चुनने के लिए बीजेपी नीत एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की आज बैठक होने वाली है. इसके साथ ही मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. शपथ ग्रहण समरोह रविवार को हो सकता है.
हम सब पीएम मोदी के साथ : एचडी कुमारस्वामी
जेडी(एस) के नवनिर्वाचित सांसद एचडी कुमारस्वामी एनडीए सांसदों की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सब उनके (पीएम मोदी) साथ हैं, हम सिर्फ एनडीए से हाथ मिला रहे हैं. सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को पीएम मोदी से विकास के मामले में काफी उम्मीदें हैं, कई समस्याओं का समाधान होना है. हमारी कोई मांग ही नहीं है. देश को स्थिर सरकार की जरूरत है, इसके लिए हम उनसे हाथ मिला रहे हैं. एनडीए के सहयोगी दलों की मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी सहमत होंगे.
watch | JD(S) MP-elect HD Kumaraswamy arrives in Delhi for the NDA MPs' meeting.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
He says, "We are all with him (PM Modi), we are joining hands with only NDA. Not only me but the entire country has a lot of expectations from PM Modi regarding developments, several problems have… pic.twitter.com/UUda0g3IXM
TDP के सांसदों की मीटिंग होगी पहले
तेलुगु देशम पार्टी यानी टीडीपी के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने कथित तौर पर सभी पार्टी सांसदों को एनडीए की बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है. इस बीच खबर है कि NDA की बैठक से पहले दिल्ली में TDP के सांसदों की मीटिंग होगी.