26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा में कोई बदलाव स्वीकार नहीं करेगा भारत : प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत

नयी दिल्ली : भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि सीमा पर हो रही झड़पों और सैनिक कार्रवाई के कभी भी बड़े संघर्ष में परिवर्तित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम वास्तविक नियंत्रण रेखा में कोई बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे.

नयी दिल्ली : भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि सीमा पर हो रही झड़पों और सैनिक कार्रवाई के कभी भी बड़े संघर्ष में परिवर्तित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम वास्तविक नियंत्रण रेखा में कोई बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, राष्‍ट्रीय रक्षा महाविद्यालय द्वारा आयोजित एक वेब सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. भारतीय सेना ने लद्दाख में चीन की जनमुक्ति सेना (पीएलए) की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत ने कहा है कि भारत की स्थिति एकदम स्‍पष्‍ट है. उन्होंने कहा कि ”हम वास्तविक नियंत्रण रेखा में कोई बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे.” उन्‍होंने कहा कि जैसे-जैसे भारत की शक्ति बढ़ेगी, उसके अनुपात में रक्षा संबंधी चुनौतियां भी बढ़ेंगी.

उन्होंने कहा कि देश को सैन्‍य आवश्‍यकताओं के लिए दूसरे देशों पर निर्भरता कम करनी ही होगी. मौजूदा और भविष्‍य की चुनौतियों से निबटने को लेकर लंबी अवधि की रक्षा संबंधी परियोजनाओं में निवेश किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि उरी और बालाकोट हमलों ने कड़ा संदेश दिया है कि पाकिस्तान अब नियंत्रण रेखा के पार आतंकियों को भेजने के बाद बच नहीं सकता. उन्होंने कहा कि भारत के आतंकवाद से निबटने के तरीकों ने वहां अनिश्चितता का माहौल बना दिया है, लेकिन फिर भी वह सीमा पार से आतंकवादी छद्म युद्ध से बाज नहीं आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें