देश की 10 फीसदी आबादी को ही अब तक लगी है कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज, Co-Win ऐप डेटा से खुलासा

नयी दिल्ली : भारत की टीकाकरण (Vaccination in India) योग्य आबादी के करीब 10 फीसदी लोगों का ही अब तक संपूर्ण टीकाकरण हो पाया है. यह डेटा वैक्सीन (Corona Vaccine) के लिए भारत में अपनाए गये को-विन के डेटा पर आधारित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2021 9:19 AM

नयी दिल्ली : भारत की टीकाकरण (Vaccination in India) योग्य आबादी के करीब 10 फीसदी लोगों का ही अब तक संपूर्ण टीकाकरण हो पाया है. यह डेटा वैक्सीन (Corona Vaccine) के लिए भारत में अपनाए गये को-विन के डेटा पर आधारित है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक सरकार के को-विन सिस्टम के डेटा सोमवार को दिखाए गये, जिसके आधार पर अब तक देश भर में 6.5 मिलियन से अधिक टीके की डोज दी गयी है.

आंशिक सुरक्षा के संदर्भ में, 940 मिलियन योग्य आबादी में से 26.5 फीसदी को अब एक डोज मिल चुकी है. कुल मिलाकर, 16 जनवरी को अभियान शुरू होने के बाद से अब तक लोगों के बीच 43.6 करोड़ डोज लगाये गये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने नवीनतम कोविड-19 टीकाकरण अपडेट में कहा कि महाराष्ट्र कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक के साथ एक करोड़ (10 मिलियन) से अधिक लोगों का टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बन गया है.

पिछले सप्ताह में, भारत ने औसतन 4.1 मिलियन खुराक एक दिन में दी गयी. सोमवार को दी गयी दूसरी खुराक की संख्या दिन के दौरान दी जाने वाली खुराक के 30 फीसदी से थोड़ी अधिक थी. लेकिन आने वाले दिनों में यह भगीदारी बढ़ने की संभावना है, क्योंकि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, जिन्होंने 1 मई को टीके की पहली खुराक ली है वे जुलाई के अंत में शुरू होने वाले टीकाकरण में दूसरी डोज के पात्र हो गये हैं.

Also Read: मुंबई की डॉक्टर 3 बार हुई कोरोना पॉजिटिव, वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद दो बार निकली पॉजिटिव

अब तक दी गई सबसे अधिक वैक्सीन के डोज के मामले में भारत का रिकॉर्ड 21 जून को था उस दिन 8.8 मिलियन खुराक एक दिन में लोगों की दी गयी थी. अभियान के 192 दिनों में सोमवार को टीकाकरण संख्या पांचवीं सबसे अधिक दर्ज की गई है. वैक्सीन कवरेज में वृद्धि के कुछ दिनों बाद सीरोलॉजिकल सर्वेक्षणों ने सुझाव दिया कि देश की दो-तिहाई आबादी, औसतन टीकाकरण या संक्रमण के कारण कोरोनोवायरस से कुछ सुरक्षा प्राप्त कर सकती है.

पिछले संक्रमण से एंटीबॉडी कुछ महीनों में कम होने की उम्मीद है, संभवतः पुन: संक्रमण की अनुमति देने के लिए पर्याप्त है, हालांकि ऐसा संक्रमण अभी भी स्पर्शोन्मुख या हल्के तरीके से प्रकट हो सकता है. विशेषज्ञों ने कहा कि यह टीकों को आवश्यक बनाता है क्योंकि वे लंबे समय तक चलने वाली अनुकूली प्रतिरक्षा क्षमता भी प्रदान करते हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version