12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकेले महाराष्ट्र में 6 लाख के करीब एक्टिव केस, बिहार में भी सक्रिय मामले एक लाख के पार, जानें बाकी राज्यों का हाल

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर बताया गया कि देश के 13 राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव (Active Cases) मामले हैं. वहीं 6 राज्य ऐसे हैं जहां 50 हजार से एक लाख के बीच सक्रिय मामले हैं. 17 राज्यों में 50,000 से कम एक्टिव केस हैं. एक्टिव मामलों में सबसे ऊपर महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में अकेले 6 लाख के करीब एक्टिव मामले हैं, जबकि बिहार (Bihar) 13वें नंबर पर है और वहां भी सक्रिय मामले एक लाख पार कर गये हैं.

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर बताया गया कि देश के 13 राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव (Active Cases) मामले हैं. वहीं 6 राज्य ऐसे हैं जहां 50 हजार से एक लाख के बीच सक्रिय मामले हैं. 17 राज्यों में 50,000 से कम एक्टिव केस हैं. एक्टिव मामलों में सबसे ऊपर महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में अकेले 6 लाख के करीब एक्टिव मामले हैं, जबकि बिहार (Bihar) 13वें नंबर पर है और वहां भी सक्रिय मामले एक लाख पार कर गये हैं.

मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक महाराष्ट्र में 5,93,150 एक्टिव मामले हैं. दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, यहां 5,71,026 सक्रिय मामले हैं. इसी प्रकार केरल में 4,20,076, उत्तर प्रदेश में 2,25,271, राजस्थान में 2,03,017, आंध्र प्रदेश में 1,89,367, तमिलनाडु में 1,52,389, गुजरात में 1,36,158, पश्चिम बंगाल में 1,26,663, छत्तीसगढ़ में 1,25,104, हरियाणा में 1,13,232, मध्य प्रदेश में 1,11,223 और बिहार में 1,05,104 एक्टिव मामले हैं.

पॉजिटिविटि रेट में गोवा सबसे आगे

मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पॉजिटिविटी रेट में गोवा सबसे आगे है. यहां पॉजिटिविटि रेट 49,6 प्रतिशत है. इसी प्रकार पुदुचेरी में 42,8 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल 34,4 प्रतिशत, हरियाणा में 34.3 प्रतिशत, कर्नाटक में 32.4 प्रतिशत, राजस्थान में 30.2 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 27.5 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 26.2 प्रतिशत और दिल्ली में 25.7 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है.

Also Read: अरविंद केजरीवाल का केंद्र सरकार को सुझाव, केवल दो कंपनियों से ही नहीं बनवाया जाए कोरोना का टीका

जबकि, हिमाचल प्रदेश में 24.9 प्रतिशत, ओड़िशा और सिक्कीम में 24.4 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 24.3 प्रतिशत, नागालैंड में 22.6 प्रतिशत, महाराष्ट्र और केरल में 22.5 प्रतिशत, तमिलनाडु में 21.8 प्रतिशत, उत्तराखंड में 21 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 20.5 प्रतिशत, पंजाब में 17.6 प्रतिशत, मणिपुर में 14.5 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 16.4 प्रतिशत, झारखंड में 16.4 प्रतिशत, बिहार में 16.2 प्रतिशत, असम में 15.7 प्रतिशत और मेघालय में 15 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है.

6 राज्य ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच है. वहीं 4 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है. मंत्रालय की ओर से यह भी बताया गया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार और गुजरात में नये मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें