Sushant singh case : मौत के दिन घर में मौजूद लोगों को लेकर फ्लैट पर पहुंची सीबीआई, फोरेंसिक टीम भी है मौजूद
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में जांच करने सीबीआई (CBI) की टीम मुंबई स्थित उनके घर पहुंची है. वहां एक बार फिर क्राइम सीन रिक्रिएट किया जायेगा. सीबीआई की टीम के साथ सिद्धार्थ पीठानी भी है. इसके अलावा सीबीआई ने दीपेश सावंत और नीरज को भी वहां बुला लिया है. सुशांत के मौत के दिन ये चारों भी घर में मौजूद थे. इनके साथ ही सीबीआई काइम सीन रिक्रिएट करेगी.
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में जांच करने सीबीआई (CBI) की टीम मुंबई स्थित उनके घर पहुंची है. वहां एक बार फिर क्राइम सीन रिक्रिएट किया जायेगा. सीबीआई की टीम के साथ सिद्धार्थ पीठानी भी है. इसके अलावा सीबीआई ने दीपेश सावंत और नीरज को भी वहां बुला लिया है. सुशांत के मौत के दिन ये चारों भी घर में मौजूद थे. इनके साथ ही सीबीआई काइम सीन रिक्रिएट करेगी.
सीबीआई की टीम शनिवार की दोपहर अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास पर पहुंची. एक अधिकारी ने बताया कि राजपूत के फ्लैट में सीबीआई की टीम अपराध के दृश्यों का नाट्य रूपांतरण करेगी, जहां वह 14 जून को लटकते पाये गये थे. केंद्रीय एजेंसी की टीम दोपहर ढाई बजे मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट पहुंची. टीम के साथ फोरेंसिक विशेषज्ञ भी थे. इस मामले में सीबीआई हत्या और आत्महत्या, दोनों पहलूओं पर जांच कर रही है.
सीबीआई के अधिकारी और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के विशेषज्ञ सात से अधिक वाहनों में उनके आवास पर पहुंचे. अधिकारी ने कहा, ‘राजपूत के रसोइया नीरज और फ्लैट में उनके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी भी सीबीआई की टीम के साथ थे.’ केंद्रीय एजेंसी ने शुक्रवार को नीरज से पूछताछ की थी.
बता दें कि सीबीआई ने अपनी जांच शुक्रवार को ही शुरू कर दी है. शुक्रवार को कई लोगों से पूछताछ की गयी है. गुरुवार को सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच गयी थी. मुंबई पुलिस ने सीबीआई को हर प्रकार का सहयोग का आश्वासन दिया है. सीबीआई ने मुंबई पुलिस से सारे सबूत भी अपने कब्जे में ले लिये हैं.
सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को सुशांत के कुक रहे नीरज से तकरीबन 14 घंटे तक पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान तकरीबन 40 पन्ने का बयान दर्ज किया गया. इस केस में आगे की तफ्तीश के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. फॉरेंसिक टीम मुंबई के सांताक्रूज गेस्ट हाउस पहुंची है, सीबीआई की टीम ने इस केस में सांताक्रूज गेस्ट हाउस को ऑफिस बनाया है.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.