NEET, JEE Exams 2020: जल्द हो सकता है परीक्षा तिथि का एलान, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविड -19 संकट के मद्देनजर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के संचालन पर चर्चा करने के लिए एक समीक्षा पैनल का गठन किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2020 4:18 PM

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविड -19 संकट के मद्देनजर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के संचालन पर चर्चा करने के लिए एक समीक्षा पैनल का गठन किया है.

नीट (NEET) एक मेडिकल प्रवेश परीक्षा है जो कि 26 जुलाई को आयोजित की जानी थी जबकि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JEE) की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 18-23 जुलाई को आयोजित की जानी है.

एक बयान जारी करते हुए, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि वह माता-पिता और विशेषज्ञों के परामर्श से छात्रों और मंत्रालय के बीच चिंता को समझते हैं, जल्द ही एक निर्णय लेंगे. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने यह भी कहा “जेईई और एनईईटी 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों और अभिभावकों से प्राप्त मौजूदा परिस्थितियों और अनुरोधों को देखते हुए, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और अन्य विशेषज्ञों से बनी समिति को सलाह दी गई है कि वह कल तक स्थिति की समीक्षा करने और मंत्रालय को अपनी सिफारिशें सौंपेने सलाह दी है.”

पैनल को कल तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश

घोषणा के बाद, मानव संसाधन विकास मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो संदेश भी जारी किया, जिसमें उन्होंने लंबित जेईई मेन 2020 और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2020) परीक्षा आयोजित करने के मामले को देखने के लिए पैनल की स्थापना की पुष्टि की. उन्होंने यह भी कहा कि पैनल की अध्यक्षता एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी करेंगे, जिन्हें उद्योग के अन्य अकादमिक विशेषज्ञों द्वारा शामिल किया जाएगा. पैनल को कल तक मामले पर अपनी रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है और इसके बाद जल्द ही इस पर फैसला होने की उम्मीद है.

कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए भारत के कई राज्यों में लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. लॉकडाउन बढ़ाने से आने वाले दिनों में होने वाली परीक्षाओं के लिए परेशानी हो सकती है. छात्रों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है. जेईई और एनईईटी 2020 परीक्षणों की तरह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आयोजित करने पर चिंता जताई है. कोरोनोवायरस मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र, नागालैंड, झारखंड, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया. ये लॉकडाउन 31 जुलाई तक जारी रहेगा, जिसका अर्थ केवल यह है कि उपरोक्त राज्यों के लिए, NTA को छात्रों की JEE और NEET 2020 प्रवेश परीक्षाओं पर फिर से विचार करना होगा.

Posted By : Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version