NEET Paper Leak: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) में कथित अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है. विरोध प्रदर्शन का वीडियो बिहार, राजस्थान, तेलंगाना के अलावा अन्य राज्यों से सामने आया है. इसमें कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में तख्ती लिए सरकार विरोधी नारे लगाते नजर आ रहे हैं. इससे पहले मामले को लेकर गुरुवार को कई छात्र समूहों ने विरोध प्रदर्शन किया.
NEET मामले को लेकर विपक्ष हमलावर
NEET मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है. विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि इस तरह से पेपर लीक होना व्यापमं घोटाले का विस्तार है. इन परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यर्थियों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि मामले को हम संसद में उठाएंगे. सरकार पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि शिक्षण संस्थाओं पर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े लोगों ने कब्जा हो चुका है. जब तक इस स्थिति को बदला नहीं जाएगा तब तक पेपर लीक होना बंद नहीं होगा.
Read Also : NEET Paper Leak: सवालों के घेरे में तेजस्वी यादव, EOU अब उनके PS प्रीमत से करेगी पूछताछ
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा-दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
NEET मामले को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार एनटीए के कामकाज की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाएगी. आगे उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि चाहे एनटीए हो या कोई शीर्ष अधिकारी या वरिष्ठ व्यक्ति, नीट मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
विजय कुमार सिन्हा ने किया दावा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की ओर से दावा किया गया है कि नीट ‘पेपर लीक’ मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी का संबंध राजद के नेता और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जुड़े लोगों से है. इसकी जांच होनी चाहिए. राजद के सांसद मनोज झा ने कहा है कि नीट परीक्षा भी रद्द कर दी जानी चाहिए.