Loading election data...

NEET PG 2023: MBBS छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त तक बढ़ाई गयी

अगर आप MBBS के छात्र हैं और इंटर्नशिप में डिले के कारण NEET PG 2023 के लिए पात्र नहीं थे तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ऐसे छात्रों के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि को 11 अगस्त 2023 तक बढ़ाने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2023 10:19 PM
an image

NEET PG 2023: MBBS के उन छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर आयी है जिन्हें इंटर्नशिप में डिले के कारण NEET PG 2023 मे शामिल होने की अनुमति नहीं दी गयी थी. ऐसे में अगर आप भी एक MBBS स्टूडेंट हैं और किसी कारण से अपनी इंटर्नशिप को पूरा नहीं कर पाए हैं तो यह खबर आपके काम की है. 5 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 13,000 छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए 11 अगस्त 2023 करने का निर्णय लिया है. केवल यही नहीं विलम्बित इंटर्नशिप के कारण राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 3,000 से अधिक बीडीएस छात्र जो नीट एमडीएस 2023 परीक्षा के लिए पात्र नहीं थे उन्हें भी फायदा दिया गया है. उनके लिए MoHFW ने पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि को 30 जून 2023 तक बढ़ाने का फैसला किया है.

पात्रता मानदंड 50 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) से विचार विमर्श कर नीट-सुपर स्पेश्यिलिटी पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड 50 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने का फैसला किया है. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट)-सुपर स्पेश्यिलिटी (एसएस) में 20 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभागी विशेष मॉप-अप चरण में भाग ले सकेंगे. चिकित्सा परामर्श समिति ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) को भेजे एक पत्र में कहा- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सक्षम प्राधिकारियों ने एनएमसी से विचार-विमर्श कर अतिरिक्त मॉप-अप चरण कराने का फैसला किया है. नीट-एसएस 2022-23 काउंसिलिंग के दो चरण पूरे होने के बाद बाकी की सीटों के लिए यह किया जा सकता है. इसमें कहा गया है कि अतिरिक्त चरण के लिए वे उम्मीदवार योग्य होंगे जो एनबीई द्वारा करायी नीट-एसएस 2022 परीक्षा में सभी विषयों में 20 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करेंगे. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version