Loading election data...

NEET-UG 2024 : ‘पेपर लीक लोकल है और केवल हजारीबाग-पटना तक ही सीमित है या…’, सुप्रीम कोर्ट ने जानें क्या कहा

NEET-UG 2024 : नीट-यूजी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई जारी है. शीर्ष कोर्ट पहले ही कह चुका है कि फिर से परीक्षा करवाने का आदेश दिया जा सकता है.

By Amitabh Kumar | July 22, 2024 1:32 PM
an image

NEET-UG 2024 : नीट-यूजी 2024 से संबंधित 40 से अधिक याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. कोर्ट ने विवादों से घिरी नीट-यूजी परीक्षा से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई शुरू करते हुए कहा कि इसके सामाजिक प्रभाव हैं. याचिकाकर्ताओं के वकील की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि NTA ने पेपर लीक होने और व्हाट्सएप के जरिए लीक हुए प्रश्नपत्र के वायरल होने की बात स्वीकार की है.

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि कोर्ट को यह देखना होगा कि क्या लीक लोकल है और केवल हजारीबाग और पटना तक ही सीमित है या यह व्यापक तौर पर किया गया. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि एनटीए के अनुसार 24 अप्रैल को पेपर भेजे गए. 3 मई को पेपर बैंक में पहुंच गए. इसलिए 24 अप्रैल से 3 मई के बीच पेपर प्राइवेट प्लेयर के हाथों में रहे.

मुख्य न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई कर रही है जिसपर अभ्यर्थियों की नजर बनी हुई है. इन याचिकाओं में एनटीए द्वारा दायर याचिकाएं भी शामिल हैं जिसपर सुनवाई हो रही है. इस बीच शीर्ष कोर्ट के आदेश पर एनटीए ने शनिवार को शहर और केंद्रवार रिजल्ट जारी कए थे. जारी आंकड़ों पर गौर करने के बाद पाया गया कि पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं से कथित तौर पर लाभान्वित होने वाले उम्मीदवारों अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, हालांकि कुछ केंद्रों पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा थी.

फिर से परीक्षा करवाने का दिया जा सकता है आदेश

सुप्रीम कोर्ट नीट-यूजी 2024 परीक्षा रद्द करने, दोबारा परीक्षा कराने और नीट-यूजी 2024 के आयोजन में कथित गड़बड़ी की जांच की मांग वाली याचिकाओं सहित अन्य याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है. कोर्ट ने 8 जुलाई को याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा था कि नीट-यूजी की शुचिता का उल्लंघन किया गया है. यदि पूरी प्रक्रिया प्रभावित हुई है, तो फिर से परीक्षा करवाने का आदेश दिया जा सकता है.

Read Also : NEET Paper Leak News: रिम्स की छात्रा सुरभि कुमारी का हॉस्टल और क्लास का अटेंडेंस रजिस्टर जब्त, सीबीआई करेगी जांच

नीट-यूजी में प्रदर्शन पर गौर करें तो परीक्षा में 720 में से 700 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 2,300 से अधिक अभ्यर्थी 1,404 केंद्रों से हैं. इनमें से कई नॉन-ट्रेडिशनल लर्निंग सेंटर हैं. इस वर्ष मेडिकल प्रवेश परीक्षा में रिकॉर्ड 23.33 लाख विद्यार्थी बैठे थे. इनमें से 2,321 ने 700 या उससे ज्यादा नंबर प्राप्त किये, लेकिन हाई नंबर लाने वाले ये विद्यार्थी कुछ अंतरराष्ट्रीय केंद्रों के अलावा, 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 276 शहरों के 1,404 केंद्रों से हैं.

Read Also : NEET Paper Leak: रिम्स से गिरफ्तार छात्रा का मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त, CBI ने अन्य 3 को दी सख्त चेतावनी

Exit mobile version